Gigolo Club Bhopal : शौक पूरा कर रही थीं रसूखदारों की पत्नियां, उल्टे पांव लौटी पुलिस!

Share

भोपाल की पॉश अरेरा कॉलोनी की घटना, पुलिस ने पूरे मामले को दबाया

Gigolo Club Bhopal
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में चल रहे जिगोलो (Gigolo Club Bhopal) के एक रैकेट की वजह से पुलिस की कि​रकिरी हो गई। आपको मालूम तो होगा ही जिगोलो (Gigolo Club) किन्हें कहते हैं। फिर भी बता दे कि वे पुरूष जो महिला की मांग पर उसके साथ कामुक क्रिया करते हैं उन्हें जिगोलो (Call Boy) कहते हैं। मामला भोपाल (Bhopal Crime) के अरेरा कॉलोनी (Arera Colony) इलाके का हैं। यहां पुलिस की सादी वर्दी में टीम ने एक मकान में दबिश दी। जिस मकान में दबिश दी गई वहां बाउंसर (Bhopal Bouncer) जैसे कुछ पुरूष और महिलाएं थी। लेकिन, जब महिलाओं की फटकार पड़ी और एक फोन आया तो उसके बाद यह टीम वापस लौट आई। इसके बाद पूरे मामले को दबाने के लिए सारे अफसर जुट गए। हालांकि भोपाल पुलिस (Bhopal Police) का दावा है कि उसने कहीं भी छापा नहीं मारा।

चार Boyfriend घुमाने के बाद लड़की ने की शादी, सुहागरात पर गिफ्ट मिली ‘तबाही’

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में माफिया के खिलाफ मुहिम (Madhya Pradesh Anti Mafia Campaign) चल रही है। इसी मुहिम के तहत भोपाल पुलिस (Bhopal Police Campaign) प्रॉपर्टी डीलर, दलालों, देह व्यापार (Bhopal Sex Racket) के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि अरेरा कॉलोनी में एक रैकेट चलता है। सूचना पर बुधवार दोपहर पुलिस की टीम ने सादी वर्दी में एक मकान पर छापा (Bhopal Police Raid) मारा। लेकिन, उसके बाद पूरे मामले को दबा दिया गया। आलम यह है कि अफसरों से घटना के संबंध में पूछ भर लेने से उनकी सांसे ठहर जा रही है। मामला शहर की सबसे पॉश कॉलोनी अरेरा कॉलोनी का है। यहां ई—1 पर पर सादी वर्दी में छापा मारा गया। छापे की कार्रवाई से पहले बकायदा थाने के रोजनामचे में रवानगी भी डाली गई। लेकिन, जब कर्मचारियों को वापसी की गई तो पूरा प्रकरण ही बदल गया। जिस सूचना पर गए वह कार्रवाई रिकॉर्ड में ही नहीं लाई गई। काफी छानबीन और पड़ताल के बाद सच्चाई का थोड़ा सा अंश मालूम हो सका। इस संबंध में सादी वर्दी में कार्रवाई करने गए कर्मचारियों को भी आभास नहीं था। अब वह अपनी कमजोरी को बता भी नहीं सकते हैं। इसलिए पूरे मामले में पर्दा डाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Rape & Acid Attack : कमलनाथ का प्रदेश फिर शर्मसार, नर्स से ज्यादती के बाद एसिड डाल बनाया लाचार

नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान मोमबत्ती का इस्तेमाल करता था अधेड़

सूत्रों ने बताया कि ई—1 के जिस मकान पर छापा मारा गया वहां तीन महिलाएं थी। इनमें दो महिलाएं व्यापारिक घराने की थी। जबकि एक महिला ब्यूरोक्रेट और मंत्री निवास में रहने वाले इलाके की थी। पुलिस ने पूरी दम तो दिखाई लेकिन एक फोन के बाद दम दिखाने वाली पुलिस के कर्मचारी उल्टे पैर वापस भाग गए। मामला, कुछ ऐसा था कि उस मकान में तीनों महिलाओं के अलावा बाउंसर जैसे दिखने वाले पुरूष भी थे। यह पुरूष भोपाल के जिगोलो क्लब (Bhopal Gigolo Club) से जुड़े थे। पुलिस को सूचना देने वाला भी जिगोलो क्लब (Jigolo Club) का सदस्य ही था। उसका अपने साथियों से पैसों के लेन—देन पर विवाद हो गया था। उसने पूरी कहानी बताने की बजाय देह व्यापार (Sex Racket) की सूचना पुलिस को दे दी थी। इस मामले में जब एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया (ASP Nischal Jhariya) से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच ने कहीं भी गुरुवार को छापा नहीं मारा है।

खंडहर में ब्वॉयफ्रेंड से डेट कर रही थी लड़की, गैंगरेप की हुई शिकार

भोपाल के कई इलाके में क्लब

जिगोलो क्लब (Gigolo Club) मेट्रो शहर में सर्वाधिक चलते हैं। खास तौर पर दिल्ली (Delhi) के पॉश इलाकों में। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली (Delhi) के साउथ एक्सटेशन, जेएनयू रोडद्व अंसल प्लाजा, कनॉट पैलेस जैसे प्रमुख इलाकों में इस तरह के क्लब चलने की जानकारी है। यहां मैन रोड पर जिगोलो आकर खड़े होते हैं जो बड़ी—बड़ी गाडियों में बैठकर रवाना हो जाते हैं। यह कल्चर अब भोपाल में भी पैर पसार रहा है। इसके शिकार इलाके अरेरा कॉलोनी समेत कई रसूखदारों की कॉलोनियां है।

यह भी पढ़ें:   जुए की लत ने बना दिया हैवान

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!