MP Cop Gossip: फिर बाजी मार ले गए लाइन हाजिर थाना प्रभारी

Share

MP Cop Gossip: बलात्कार के आरोपी को स्पेशल सजा दिलाने पुलिसकर्मियों को दी गई रिश्वत

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी में पुलिस महकमा काफी बड़ा है। उसके भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा होता है। इसमें कुछ बातें मीडिया में आ जाती है तो बहुत कुछ दबी रह जाती है। ऐसे ही किस्सो का हमारा साप्ताहिक कॉलम एमपी कॉप गॉसिप है। जिसमें कई चुटीली जानकारी पाठकों को दी जाती है। हमारा मकसद किसी संस्था, पद या व्यक्ति को ठेस पहुंचाना नहीं है।

चार पुलिसकर्मियों पर संकट आना तय

राजधानी भोपाल के एक थाने के चार पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय दिखाया। लेकिन, यह साहस किसी पेशेवर अपराधी को दबोचने में नहीं दिखाया। अभी इनके नाम और चेहरे हम गुप्त रख रहे हैं। हालांकि उनके किस्से अफसरों तक पहुंच चुके हैं। उनकी थाने से रवानगी होना तय है। इन सभी ने मिलकर सीहोर जिले से एक व्यक्ति को उठाया और चार दिनों तक अवैध तरीके से हवालात में रखा। बात अफसरों तक पहुंची तो अगले दिन शांति भंग की धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। फिर हुई दूसरी तकनीकी चूक पर पर्दा डालने के लिए अधिकारियों ने उस व्यक्ति की नियमित बेल भी कराई। प्रकरण में जिस व्यक्ति को हिरासत में रखा गया था वह बलात्कार के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था। भीतर खाने की खबर है कि पीड़िता के पति ने स्पेशल ट्रीटमेंट दिलाने के लिए पुलिस कर्मियों को तीस हजार रुपए की रिश्वत दी थी।

लाइन हाजिर थाना प्रभारी आबाद

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

पिछले दिनों हबीबगंज थाना प्रभारी रहे मनीषराज भदौरिया लाइन हाजिर हो गए थे। उन्हें गबन के एक बड़े मामले में हटाया गया था। अब उनकी वापस तैनाती मिसरोद थाने में हो गई है। जबकि यहां रहे एसआई हितानंद शर्मा की थाने से कब रुखसती हुई यह मीडिया में सामने नहीं आ सकी। क्योंकि उनके पीछे राजनीतिक रसूख था यह सब जानते थे। इसी तरह सरिता वर्मन को हबीबगंज थाना दिया गया। यह इस थाने की पहली महिला थाना प्रभारी होंगी। इसी तरह संजय सिंह सोनी को जहांगीराबाद थाने की कमान सौंपी गई है। विहिप नेताओं से मारपीट के एक मामले में हटाए गए हेमंत श्रीवास्तव की जगह पूरन शर्मा को भेजा गया है। क्राइम ब्रांच में रहे सुरेश फरकले को अरेरा हिल्स भेज दिया गया। जबकि यहां तैनात रहे सुनील कुमार मेहर को गांधी नगर थाने भेज दिया गया है। इन्हीं के थाना क्षेत्र में मंत्रालय का भवन आता है। जहां पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष ने आकर प्रवेश करने को लेकर मशक्कत की थी। ट्रैफिक में तैनात रहे शैलेश मिश्रा को आखिरकार कटारा हिल्स थाना मिल गया। वे काफी दिनों से इसके लिए प्रयास कर रहे थे। ऐशबाग थाना प्रभारी रहे आशीष सप्रे को उनके बाजू वाले थाने अशोका गार्डन भेजा गया है। उनकी जगह जितेंद्र गढ़वाल को कुर्सी संभालने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला होम्योपैथी डॉक्टर से बलात्कार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!