Boyfriend से हुआ झगड़ा, लड़की ने Video Call करते हुए लगा ली फांसी

Share

घटना के वक्त घर पर अकेली थी युवती

Indore Crime
सांकेतिक फोटो

इदक्की। Girl ends life while on video call with boyfriend in Kerala केरल (Kerala) के इदक्की (Idukki) से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी से बात करते-करते मौत को गले लगा लिया। वीडियो कॉल (Video Call) पर अपने प्रेमी से बात करते हुए उसने फांसी लगा ली। युवती के फांसी लगाने की खबर उसके प्रेमी ने पुलिस को दी। युवती का नाम सौम्या (21) है। वो इदक्की के पल्लीकुंकु (Pallikkunnu ) में रहती थी। बताया जा रहा है कि प्यार में धोखा मिलने की वजह से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के वक्त सौम्या घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता बागान में काम करने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शव ने युवती का शव कोट्टायम मेडिकल कॉलेज (Kottayam Medical College) पहुंचाया। उसके प्रेमी से पूछताछ की जा रही है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Corona Effect : सैनेटाइजर को शराब समझकर पी गया बंदी, इलाज के दौरान मौत
Don`t copy text!