Chhattisgarh Brutal Murder: महिला की बेरहमी से हत्या, टुकड़े-टुकड़े में मिली लाश

Share

हत्या करके शव ठिकाने लगाने की पुलिस को शंका, महिला के शव की हुई पहचान

 

Chhattisgarh Murder Mystery
सांंकेतिक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ के (hattisgarh) बिलासपुर (Bilaspur) जिले में दिल दहला देने वाली घटना (#Chhattisgarh) सामने आई है। यहां एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या (#Bilaspur)  कर दी गई। उसके शव के कई टुकड़े (#Chhattisgarh Brutal Murder) कर दिए गए थे। आरोपियों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया था। घटना ((#Bilaspur Brutal Murder) की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस को पता चला था कि जली हुई लाश और कई टुकड़े पड़े है। जिसकी पहचान झोपड़ी में रहने वाली सरिता उर्फ चिरील भरिया (Sarita @ Chilin Bhariya) के रूप में की गई है। वह गांव में एक झोपड़े में अकेली रहती थी। घटना (#Chhattisgarh Crime) वाले दिन सुबह 10 बजे गांव का पंच प्रकाश भारिया तलवा टोला से बेलगहना टोला जाने के लिए निकला था। इस बीच रास्ते में उसे अहिरन टोला निवासी शांति यादव की आवाज लगाने लगी। उसने खेत में घुसे उसकी गाय और बैल को खदेड़कर लाने के लिए कहा था। मवेशी फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। इस पर वो खेत से गाय-बैल को खदेड़ने गया। तभी अचानक प्रकाश की नजर झोपड़ी के पास पैरावट में क्षत-विक्षिप्त लाश (#Bilaspur Crime) पर पड़ी। उसने लाश की जानकारी शांति यादव को दी थी। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। हर कोई परेशान और महिला की मौत से सबका दिल दहला (#Crime Against Woman) हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले महिला का हत्या की होगी। फिर महिला की पहचान छिपाने के लिए शव को टुकड़ो में काटा गया और उसे जला दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव के टुकड़ों को जमा करके उसको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं। पुलिस अभी तक महिला की हत्या के अहम वजह खोज नहीं पाई हैं जिसके लिए वह गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bihar Crime: पैसों के लिए बहू को ससुर ने बेचा
Don`t copy text!