सामने आने लगे Hyderabad Encounter के Side effects, Indore में वकीलों ने किया आरोपी पर हमला

Share

पुलिस कस्टडी में दुष्कर्म और हत्या के आरोपी पर हमला

आरोपी पर हमला करते वकील

इंदौर। हैदराबाद में पशु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या (Hyderabad Rape & Murder Case)  के आरोपियों के एनकाउंटर (Encounter) के बाद अब उसके दुष्परिणाम (Side effect) भी सामने आने लगे है। लोगों के अंदर फैसला ऑन द स्पॉट (Faisla on the spot) करने की भावना उमड़ने लगी है। उदाहरण इंदौर (Indore) से सामने आया है। जहां एक बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी पर वकीलों ने हमला कर दिया। पुलिस अभिरक्षा में वकीलों ने आरोपी को पीटने की कोशिश की। कोर्ट परिसर में ही वकीलों ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी को पेशी पर लेकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे बचाते हुए पुलिस वाहन तक पहुंचाया। वकीलों की इस हरकत का वीडियो भी सामने आ गया है।

बच्ची के साथ हैवानियत का आरोपी

5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी बेरहमी से हत्या के आरोपी अंकित को पुलिस शुक्रवार को इंदौर कोर्ट लेकर पहुंची थी। आरोपी ने इंदौर (Indore) के नजदीक महू (# Mhow Crime) इलाके में पांच साल की बच्ची के साथ हैवानियत की थी। फिर उसकी हत्या करके शव फेंक दिया था। बच्ची का शव खंडहर के नजदीक मिला था। आरोपी बच्ची को मां के नजदीक सोते से उठा ले गया था। जिसकी भनक परिवार को भी नहीं लगी। बच्ची का परिवार मजदूरी करता है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया है। इस मामले में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपी की तलाश की। पुलिस का खोजी कुत्ता एक जगह जाकर ठहर गया। जहां ठहरा था वहां देर रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। वहीं से तफ्तीश करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था। जिसके बाद उसे रिमांड पर लिया गया, शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। पुलिस उसे जेल ले जा रही थी, उसी दौरान वकीलों ने आरोपी अंकित पर हमला किया। टीआई अभय नेमा का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वृद्ध ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

 

Don`t copy text!