Uttar Pradesh Crime: लॉज पर सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस को मिले मजनू

Share

लॉज में चल रही अवैध गतिविधियों को लेकर रहवासियों ने दी थी सूचना, लॉज मालिक के खिलाफ भारी जुर्माना ठोंका

Uttar Pradesh Sex Racket
सांकेतिक चित्र

बनारस। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के प्रसिद्ध धार्मिक शहर हरिद्वार (Haridwar) की यह खबर आप पढ़ेंगे तो हैरान हो जाएंगे। मामला सेक्स रैकेट (Uttar Pradesh Sex Racket) से जुड़ा था। लेकिन, पुलिस जब वहां पहुंची तो ऐसा कुछ नहीं मिला। नतीजतन पुलिस को लॉज मालिक पर भारी जुर्माना (Penalty) ठोंककर अपनी कमजोरियों पर पर्दा डालना पड़ा। यह वाक्या उस वक्त सामने आया है जब पूरे देश में अलर्ट हैं।
मामला हरिद्वार में ऋषिकुल तिराहे के नजदीक दो लॉज से जुड़ा है। यहां की गतिविधियों को लेकर रहवासी परेशान थे। पुलिस को सूचना दी गई कि यहां सेक्स रैकेट (Sex Racket) चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने भारी तैयारी के साथ दोनों लॉज पर एक साथ छापा (police Raid) मारा। पुलिस को यहां अवैध गतिविधियां तो नहीं मिली। लेकिन, वहां पुलिस को तीन प्रेमी जोड़े जरूर मिले। जिनसे पहले तो पहचान पत्र वगैरह मांगे गए। जब उनका लॉज से मिलान कराया गया तो वह फर्जी पाया गया। इसके बाद गुस्साई पुलिस ने प्रेमी जोड़ों से उठक—बैठक लगवाई। फिर उन्हें मायापुर पुलिस चौकी लाया गया। परिजनों के हवाले सशर्त सौंपने के बाद पुलिस ने लॉज मालिक की लू उतारी।

पुलिस ने लॉज मालिक के खिलाफ पुलिस एक्ट (Police Act) पर 10 हजार रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया। कार्रवाई का पता चलने पर वहां भाजपा के नेता भी पहुंचे। लेकिन, जब सच्चाई से नेता को अवगत कराया गया तो वह भी उल्टे पैर वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस ने लॉज मालिक को रहवासियों से भी आमना—सामाना कराया। पूरी कार्रवाई के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया था। दूसरे लॉज मालिकों ने भी अपने यहां ताले लगाने शुरू कर दिए थे।

यह भी पढ़ें:   UP Crime: अब तो 'उत्तम' प्रदेश में हद हो गई, बलात्कार की एफआईआर 17 दिन बाद
Don`t copy text!