Life Style News: साटन कपड़े का कारोबार इसलिए हो रहा फेमस

Share

Life Style News: लाइफ पार्टनर के बीच इस तरह के कपड़े उस वक्त को बेहद लंबा खींचने में मदद करते हैं, ऐसे में पुरूष अपने पार्टनर को पछाड़ने की सोच भी नहीं सकता

Life Style News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

दिल्ली। मेन और वुमन की लाइफ स्टाइल को लेकर कई तरह के रिसर्च होते रहते हैं। इसमें खान—पान के अलावा रहन—सहन भी शामिल होता है। लाइफ स्टाइल में सबसे ज्यादा इस बात पर फोकस होता है कि सुख या आराम कब मिलता है। ऐसा ही एक विषय एक्सपर्ट ने खोजकर दु​निया (Life Style News) के सामने उजागर किया है। यह साटन के कपड़ें को लेकर है। विशेषज्ञों ने इसकी अचानक बिक्री अधिक होने पर इस विषय पर फोकस किया। जब सच्चाई सामने आई तो यह सेक्स लाइफ से जुड़ गई।

स्पर्श करने वाले को होता है मुलायम का अहसास

सेक्सुअल फीलिंग्स के लिए कपल बहुत कुछ तकनीक अपनाते हैं। इसमें अब साटन फैब्रिक का नाम भी जुड़ गया है। यह होता तो कपड़ा है लेकिन यह लाइफ पार्टनर के बीच आकर्षण पैदा करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प बनने लगा है। यह कपड़ा काफी मुलायम होता है। इसका आराम पहनने वाले के साथ उसके शरीर को छूने वाले व्यक्ति को भी मिलता है। इसी कारण कई महिलाएं सेक्सुअल लाइफ में पार्टनर को आकर्षित करने के लिए इसका इस्तेमाल करने लगी है। इस तरह के कपड़ों को बेबी डॉल ड्रेस (Baby Doll Dress) भी कहा जाने लगा है। साटन फैब्रिक का कपड़ा हमेशा डार्क कलर में होता है। इसलिए यह शरीर की सुंदरता को भी आकर्षित करता है। इतना ही नहीं वह पार्टनर को स्पर्श करने के लिए भी मजबूर करता है। जिसकी चाहत महिला को होती है। इसलिए इन कपड़ों को उस पल के लिए महिला पार्टनर ज्यादा इस्तेमाल करने लगी है।

साटन की चादर बिछाकर यह होता है सिग्नल

Life Style News
सांकेतिक चित्र टीसीआई

यह बातें क्लॉथ इंडस्ट्रीज को पता चल गई है। इसलिए मार्केट में साटन और वेलवेट की लॉन्जरी बनाने लगे हैं। बेहद हल्के और नरम दिखने वाले इस कपड़े का इस्तेमाल पहले महिलाएं वैक्सिंग के बाद करती थी। अब इसमें लाइफ पार्टनर (Life Style News) के टच ने इसकी डिमांड बढ़ा दी है। इस डिमांड को देखते हुए साटन फैब्रिक की चादरें भी बनने लगी है। हालांकि यह काफी कीमती होती है। लेकिन लाइफ पार्टनर के साथ वह सुखद पल बिताने के लिए यह खर्च कई कपल उठाने लगे हैं। कई महिलाओं ने तो सेक्सुअल लाइफ के लिए इसको कोडवर्ड बना लिया है। साटन के कपड़ों को लेकर विशेषज्ञों की राय है कि यदि कोई व्यक्ति अपने आपको अकेला महसूस कर रहा हो तो वह केवल दो मीटर का कपड़ा पहनकर आईने के सामने कुछ पल बैठ जाए। उसका खोया हुआ कांफिडेंस वापस आ जाएगा। साटन की शुरूआत पहले टाई के रूप में ज्यादा होती थी। अब इस कपड़े की मांग दूसरे तरीकों से भी बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़ें:   Delhi Crime News: दिल्ली के आदर्श नगर में नाबा​लिग की हत्या
Don`t copy text!