World News : अस्पताल की 10 नर्स और एक डॉक्टर एक साथ गर्भवती

Share

World News : निजी अस्पताल के पानी में शक जताते हुए कुछ महीने तक स्टाफ घर से पानी लेकर आने लगा

World News
यह है नर्स और महिला चिकित्सक जो गर्भवती हैं

वाशिंगटन। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन यह घटना बिलकुल सही है। अमेरिका में एक निजी अस्पताल की 10 नर्स और एक महिला डॉक्टर एक साथ गर्भवती हो गई। जिसके बाद अस्पताल में एक अफवाह फैल गई। अफवाह यह थी कि वहां के पानी में ही कोई कमी है। जिस कारण ऐसा वाक्या हुआ। इस कारण लोग अपने घरों से पानी लेकर आने लगे। लेकिन, जब सभी गर्भवती नर्स और डॉक्टर की तस्वीर एक साथ दुनिया (World News) के सामने आई तोा यह रोचक मामला हो गया। इतना ही नहीं वे एक साथ इस वक्त निजी अस्पताल में सेवाएं भी दे रही हैं। इनमें से दो नर्स की प्रसव की तारीख एक ही है। यह समाचार विदेशों में बहुत ज्यादा धूम मचा रहा है। इन नर्स की वजह से अस्पताल भी इन दिनों सुर्खियों में हैं।

 अमेरिका का यह पहला रोचक मामला

जानकारी के अनुसार गर्भवती होने की पुष्टि डायरेक्टर निकी कोलिंग (Nickey Kolling) ने की है। उन्होंने बताया है कि ये सभी नर्से किसी भी काम को एक साथ ही करती थीं। लेकिन, हमें इनमें से 10 के गर्भवती होने का अंदेशा नहीं था। यह अस्पताल मिसूरी राज्य में स्थित है। अस्पताल का नाम लिबर्टी है। यहां काम करने वाली 11 मेडिकल स्टाफ  एक साथ गर्भवती हो गई है। इनमें 10 नर्सेज और एक महिला डॉक्टर है। बड़ी बात यह है कि इनमें से दो की डिलीवरी डेट भी एक ही है। इनमें एक बात यह भी संयोग है कि इनमें से ज्यादातर नर्सेज अस्पताल के प्रसूति, लेबर और डिलीवरी डिपार्टमेंट में काम करती हैं। किसी संस्थान (World News) में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों के प्रेग्नेंट होने का यह पहला मामला बताया जा रहा है। अस्पताल के बर्थिग सेंटर की डायरेक्टर निकी कोलिंग ने बताया कि ये सभी नर्से किसी भी काम को एक साथ ही करती थीं। इनमें से कुछ मेडिकल स्टाफ की डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में होगी, जबकि बाकी नर्सेज की तारीख सितंबर से नवंबर महीने के बीच है।

यह भी पढ़िए: दुनिया के ताकतवर बोलने वाले देश के राष्ट्राध्यक्ष यूक्रेनी महिलाओं के साथ हो रही इन घटनाओं पर चुप है, जबकि मानवीय सभ्यता के लिए यह खतरनाक संकेत हैं

कुछ सप्ताह के भीतर होगी डिलीवरी

World News
लिबर्टी अस्पताल की नर्स और महिला चिकित्सक

अस्पताल प्रशासन ने इन सभी नर्सेज को स्थानीय कानून और अस्पताल के नियमों के आधार पर हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। गर्भवती 29 साल की नर्स हन्ना मिलर (Henna Miler) ने कहा कि मैं अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर उत्साहित हूं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि बहुत सारी नर्से कह रही हैं कि वे अस्पताल का पानी नहीं पीएंगी। इनमें से कुछ नर्से तो अगले दिन अपने घर से पानी का बॉटल लेकर काम पर आने लगी। दरअसल, किसी ने मजाक में कह दिया था कि अस्पताल के पानी में ही कुछ ऐसा है कि एक साथ 11 नर्से प्रेग्नेंट हो गई हैं, हालांकि यह अफवाह थी।

यह भी पढ़ें:   World News : अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव हारने के बाद इस पेशे को चुना फिर...
Don`t copy text!