MP Police Gossip : “प्यारे” के महकमे में कितने “दुलारे”

Share

MP Police Gossip : सभी की सांसे उखड़ी तो बिना बताए दरबार में लगाई हाजिरी

MP Police Gossip
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आपको मध्य प्रदेश (MP Police Gossip) की राजधानी भोपाल का एक ओर बहुचर्चित कांड प्यारे मियां केस (Pyare Miyan Case) याद होगा। इस केस के मुख्य सूत्रधार जो पोस्टर ब्यॉय भी बने हैं शिकंजे में आ गए हैं। शिकंजे में आने के पहले उनसे जुड़े तमाम सफेदपोश और ब्यूरोक्रेट के रसूखदारों ने अपनी पहुंच का अहसास उस दिन कराया था। लेकिन, अब पूरा पासा पलट गया है। इसलिए वे लोग जिन्होंने रसूख दिया था अब वे बिना बोले आला अधिकारियों के दरबार में जाकर हाजिरी दे रहे हैं। इस दरबार में यह बताने की कोशिश की जा रही है कि उनके उस दिन वाले फोन को अन्यथा न ले। वे अपनी जांच बहुत बारीकी से करें बस उनका ख्याल रखे। धीरे—धीरे करके प्यारे के दर्जनों दुलारे दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।

आमद देते ही रवानगी करा ली

भोपाल का बहुचर्चित गैंगरेप मामला। इस मामले में विवादों में आए टीआई रवीन्द्र यादव की भोपाल फिर पोस्टिंग हो गई थी। इस पोस्टिंग से वे ज्यादा खुश नहीं थे। दरअसल, उनके आते ही उनके चाहने वालों ने पुराने दिनों की कहानी बताकर उन्हें निपटाने के लिए जाल बिछा दिया था। नतीजतन, टीआई का फिर भोपाल जिले से दूसरे जिले तबादला कर दिया गया।

कांस्टेबल की पहुंच पर खामोशी

पिछले दिनों रतलाम में एक कांस्टेबल तस्करी करते हुए पकड़ाया। बकायदा कार से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई। इस शराब की कहानी केवल कांस्टेबल तक सीमित कर दी गई। जबकि भीतर खाने की खबर है कि कांस्टेबल ने यह दुस्साहस किसी आला अफसर के कहने पर किया था। लेकिन, साहब को बचाने के लिए कांस्टेबल पर पूरे तस्करी का ठीकरा फोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: साइट दिखाने के बहाने बाइक से ले जाकर बलात्कार

यह भी पढ़ें : थानेदार और सटोरिए की दोस्ती जो बन गई जी का जंजाल

कारोबारी का करीबी दोस्त

पिछले दिनों एक शेयर ट्रेडिंग में हुई चीटिंग का केस दर्ज किया गया। इसमें जो व्यक्ति शिकार हुआ वह असामान्य व्यक्ति था। उसके करीब एक करोड़ रुपए की चपत उसको लगी थी। वह अपनी पीड़ा बता भी नहीं पा रहे थे। उनका कहना था कि यदि यह खबर उनके नाम से सामने आई तो उनके लिए कई मुश्किलें खड़ी हो सकती है। इसलिए उनकी भावनाओं को समझाने के लिए एक आला अधिकारी की मदद ली गई। अधिकारी ने अपनी दोस्ती निभाई। पूरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया और नाम कहीं भी दूर—दूर तक सार्वजनिक नहीं हुआ। लेकिन, आपको बता दे कि यह कारोबारी होशंगाबाद से जुड़े हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!