Bhopal Molestation: जानू बोला, विरोध किया तो पीट दिया

Share

माता—पिता को घटना बताई फिर तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) युवकों को दलित समाज की एक युवती के साथ अभद्रता (Bhopal Dalit Molestation Case) करने पर सबक मिल गया। युवती अपने माता—पिता के साथ थाने पहुंची और मुकदमा (Bhopal Bulling Case) दर्ज कराया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात क्षेत्र की है। फिलहाल इस मामले में तीन आरोपी बनाए गए है। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं।

नजीराबाद थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना कोलूखेड़ी गांव की है। यहां 20 साल की युवती बकरी चराने निकली थी। रास्ते में उसको ओम प्रकाश तंवर (Om Prakash Tanvar) मिला। वह अकेला नहीं था, उसके साथ गिरजा (Girja) और मुकेश (Mukesh) भी थे। युवती को अकेला देखकर ओम प्रकाश तंवर ने उसको जानू कहकर पुकारा। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। युवती ने कहा कि वह दोबारा इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें।

यह सुनने के बाद ओम प्रकाश तंवर फिर बोला ओके जानू (OK Janu)। नतीजतन युवती ने ओम प्रकाश तंवर को तमाचा मारना चाहा। लेकिन, उसके साथ मौजूद आरोपी गिरजा और मुकेश उसको जाति से अपमानित करते हुए उसको पीटने लगे। युवती घर पहुंची और उसने सारी घटना बताई। जिसके बाद नजीराबाद थाना पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश तंवर, गिरजा और मुकेश के खिलाफ धारा 354/294/323/506/34/3/2 (छेड़छाड़, गाली गलौज, मारपीट, धमकाने, एक से अधिक आरोपी और अजजा अत्याचर निवारण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
अपील
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सामान बटोरा फिर सीसीटीवी का डीवीआर निकाल ले गए चोर

हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!