Bhopal Liquir Smuggling: असली पुलिस के हत्थे लगा नकली पुलिस लिखी जीप वाला

Share

अवैध शराब ट्रांसपोर्ट करने के लिए जीप में लिख रखा था पुलिस, विदेशी शराब के अलावा बीयर की बोतले जब्त, सीहोर से हो रही भोपाल में तस्करी, तीन दिन के भीतर में दूसरा मामला जो सीहोर से जुड़ा

Bhopal Liquir Smuggling
आरोपी अजय सिंह कटारे

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Corona News) की राजधानी (Bhopal Corona News) कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ से अधिक है। शहर में पूरी तरह से लॉक डाउन चल रहा है। इस कारण शराब पीने के शौकीन वालों की मांग पूरी करने के लिए यहां कई स्तर पर शराब की खपत (Bhopal Liquir Smuggler) की जा रही है। सर्वाधिक खपत की शिकायत और खबरे भोपाल से सटे सीहोर (Bhopal Illegal Wine Supplier) जिले से मिल रही है। ताजा मामला खजूरी सड़क थाना पुलिस ने उजागर किया है। यहां असली पुलिस ने जीप में पुलिस लिखकर शराब ला रहे तस्कर (Bhopal Wine Smuggler) को दबोच लिया है।

खजूरी सड़क थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि शुक्रवार रात गश्त के दौरान एक जीप को रोका गया। यह जीप डोंडी तरफ से आ रही थी। रेलवे स्टेशन बकानिया के पास पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। जीप में नंबर प्लेट पर पुलिस भी लिखा हुआ था। लेकिन, जीप चला रहा व्यक्ति सादे कपड़ों में था। वह उतरकर भागने लगा जिस कारण पुलिस को शक हुआ। उसको पकड़ा गया तो उसने अपना नाम कोहेफिजा के एकता नगर निवासी अजय सिंह कटारे (Ajay Singh Katare) पिता जोगेन्द्र सिंह कटारे बताया। जीप की तलाशी में तीन पेटी में बीयर मिली। चार पेटी में शराब की बोतल थी। कार्टन में विंध्याचल डिस्टलरी प्रायवेट लिमिटेड (Vindhanchal Distleri) राजगढ़ और सिम्बल इन क्वालिटी लिक्विरर्स लिखा है। पुलिस ने शराब के अलावा बोलेरो वाहन जब्त कर लिया है। यह वाहन किसका यह पता लगाया जा रहा है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सीहोर से यह शराब लेकर निकला था। इससे पहले भोपाल में कोहेफिजा थाना पुलिस ने बोट से शराब लोड करके सीहोर से भोपाल पहुंचे एक व्यक्ति को दबोचा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्रा से सरेराह अभद्रता

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!