Bhopal News: काली मंदिर के पास लाश मिली

Share

Bhopal News: दस्तावेज नहीं मिले इसलिए मॉर्चुरी रुम में रखा गया है शव, सोशल मीडिया की ली जा रही मदद

Bhopal News
तलैया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। फुटपाथ पर एक अज्ञात वृद्ध की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र की है। तलैया में स्थित काली मंदिर के पास एक वृद्ध की लाश मिली है। पुलिस को मृतक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले है। जिस कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

फुटपाथ पर रहने वालों से पूछताछ

तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार काली मंदिर (Kali Mandir) के फुटपाथ पर 26 फरवरी की दोपहर लगभग बारह बजे एक वृद्ध की लाश मिली है। जिसकी सूचना पुलिस को राहगीर संतोष यादव (Santosh Yadav) ने दी थी। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 55 से 60 साल के बीच है। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी रूम में रख दिया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल गजराज सिंह (HC Gajraj Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया में उससे जुड़ी जानकारी साझा की जा रही है। इसके अलावा आस—पास गुम इंसानों को खंगाला जा रहा है। तलैया थाना पुलिस मर्ग 04/25 कायम कर लिया है। जांच अधिकारी गजराज सिंह ने बताया कि फुटपाथ पर रहने वालों से भी पूछताछ की गई है। लेकिन, उसको अभी तक किसी ने पहचाना नहीं है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी ने पति के पेट में चाकू घोंपा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!