Bhopal News: अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार 

Share

Bhopal News: कुख्यात बदमाश जो एनकाउंटर के बाद पानी को तरसते हुए मरा उसके बेटे का दो साल पुराना वीडियो जिसमें वह हो चुका था गिरफ्तार वायरल हुआ, क्राइम ब्रांच ने उसे फिर तलाशा तो कट्टा मिला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक के बेटे का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र का था। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, उसी वीडियो ने क्राइम ब्रांच में अचानक जान फूंक दी। उसे सरगर्मी से तलाशा गया और फिर एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ वह पकड़ा गया। मुख्तार मलिक एक एनकाउंटर के बाद मारा जा चुका है।

बेटे के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं कई मुकदमे

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी को वीआईपी रोड करबला से हिरासत में लिया गया। आरोपी यासिन मलिक उर्फ शोवी (Yasin Malik@Shovi) पिता मुख्तार मलिक उम्र 22 साल है। वह कोहेफिजा (Kohefiza) स्थित बीडीए कालोनी के नजदीक प्राईम हाईट्स मल्टी (Prime Heights Multi) में रहता है। यासिन मलिक की तलाशी लेने पर जींस की पेंट की बाएं वाली जेब से देशी पिस्टल मिली। मैगजीन को निकालकर चेक किया तो उसमें दो जिंदा कारतूस थे। आरोपी से पिस्टल खरीदने—बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। यासिन मलिक उर्फ शोवी राजधानी के ही निजी कॉलेज से बी.कॉम कर चुका है। वहां पढ़ते वक्त ही उसने कई बार वारदात की है। उसके खिलाफ कोहेफिजा, तलैया, रातीबड़, और पिपलानी थाने में नौ मुकदमे दर्ज है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: ज्योतिरादित्य सिंधिया की जांच के आदेश देने वाले डीजी का तबादला
Don`t copy text!