Bhopal News: किराना कारोबारी से रंगदारी दिखाकर पीटा

Share

Bhopal News: बीच—बचाव करने आए पिता को भी नहीं बख्शा, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। किराना कारोबारी के साथ रंगदारी दिखाकर मारपीट की गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। आरोपी पल्सर बाइक पर सवार थे। वे कारोबारी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरु कर दी थी। जिसके बाद बीच—बचाव करने पिता आए तो उन्हें भी आरोपियों ने पीट दिया।

इन धाराओं में दर्ज किया गया है मुकदमा

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 9 जनवरी की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। शिकायत भरत परियानी (Bharat Pariyani) पिता सुनील परियानी उम्र 21 साल ने दर्ज कराई है। वे ईदगाह हिल्स स्थित नीलकंठ कॉलोनी (Neelkanth Colony) में रहते हैं। भरत परियानी की जुमेराती (Jumerati) में किराना दुकान है। घटना के वक्त घर के नजदीक बल्लूमल धर्मशाला के सामने वे खड़े थे। तभी पल्सर बाइक एमपी—04—जेडएन—2120 पर सवार दो आरोपी उनके पास आए। एक आरोपी सुरेंद्र है और दूसरा शाहरुख है। दोनों एक हजार रुपए शराब पीने के लिए मांगने लगे। जिसको देने से इंकार करने पर आरोपी मारपीट करने लगे। चीख—पुकार सुनकर कारोबारी के पिता सुनील परियानी (Sunil Pariyani) आए तो उन्हें भी आरोपियों ने पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में 12/24 धारा 294/323/327/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, रंगदारी दिखाने, धमकाने और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal GRP News: ई—कॉमर्स एंड्रायड मोबाइल से करते हैं तो यह लापरवाही न करें

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!