Bhopal News: आठ वाहन चोरी कर ले गए चोर

Share

Bhopal News: शहर से फिर डेढ़ लाख रुपए के वाहन चोरी होने की रिपोर्ट

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। भोपाल शहर (Bhopal News) के सात थानों में आठ वाहन चोरी होने की रिपोर्ट (Vehicles Theft News) दर्ज हुई है। चोरी गए वाहनों की कीमत पुलिस ने डेढ़ रूपए बताई है। यह घटनाएं जहांगीराबाद, टीटी नगर, कमला नगर, शाहपुरा, पिपलानी, निशातपुरा और गोविंदपुरा इलाकों की है।

यहां हुई वारदातें

जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार 27 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे 161/22 धारा 379 वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत ममता शाक्या पति राजेश शाक्या उम्र 36 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया बरखेड़ी ऐशबाग रोड़ से एमपी—04—एसबी—4138 एक्टिवा चोरी गई है। इधर, अग्रवाल मेडिकल के पास न्यू मार्केट से एमपी—04—क्यूए—1489 बाइक चोरी गई है। जिसकी शिकायत भूपेंद्र साहू ने 27 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े दस बजे दर्ज कराई है। टीटी नगर पुलिस ने 125/22 बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज की है। वहीं कमला नगर पुलिस ने 27 फरवरी की दोपहर लगभग डेढ़ बजे 157/22 वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज की है। जिसकी शिकायत नई शबरी नगर ब्लाक—19 के सामने से एमपी—04—एफएम—4457 बाइक चोरी हुई है। शिकायत रणवीर पिता छोटे लाल उम्र 43 साल ने दर्ज कराई है। उधर, शाहपुरा पुलिस ने झुग्गी गुलाब नगर से एमपी—04—क्यूडब्ल्यू—1401 बाइक चोरी गई है। जिसकी शिकायत धर्मेंद्र कहार ने 27 फरवरी की रात लगभग साढ़े नौ बजे दर्ज कराई है।

मस्जिद के सामने से वाहन चोरी

शाहपुरा पुलिस ने 143/22 दर्ज किया है। इसी तरह गोविंदपुरा पुलिस ने 27 फरवरी की सुबह लगभग 11 बजे 110/22 वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज की है। शिकायत अन्ना नगर सी—सेक्टर निवासी अल्ताफ कुरैशी ने दर्ज कराई है। वाहन एमपी—04—एसआर—0271 एक्टिवा चोरी गई है। इधर, 26 फरवरी को टीटी नगर पुलिस ने 123/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया हैं यह घटना शास्त्री नगर की है। जिसकी शिकायत दिलावर ओसवाल ने दर्ज कराई है। उन्होंने एक्टिवा एमपी—04—यूजी—4369 चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी तरह शाहबुद्दीन ने निशातपुरा थाने पहुंचकर 234/22 वाहन एमपी—39—एमएस—8771 चोरी का मामला दर्ज कराया। इसके अलावा पिपलानी स्थित आनंद नगर मस्जिद के पास से 24 फरवरी को चौथी एक्टिवा एमपी—04—एसडब्ल्यू—2823 चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत 149/22 शेख बि​स्मिल्लाह कुरैशी ने दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!