फॉम टेंडर के इंतजार में परेशान होती रही पुलिस, एसआई की मदद से आग पर पाया गया काबू, ट्रांसफॉर्मर की शार्ट सर्किट से लगी प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आग धधक रही थी। कोई पानी नहीं डाल पा रहा था। इधर, बिजली विभाग को बार—बार फोन लगाया गया। जब किसी ने नहीं सुना तो डायल—100 बिजली कर्मचारियों को नींद से जगाकर ले आई। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके (Bhopal Arson Case) का हैं। यहां गुरुवार—शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे भीषण आग लगी थी। आग की लपटें भयावह थी। जिसको देखने के बाद हर कोई सहम जा रहा था। इस बीच अशोका गार्डन थाने के एएसआई केदार सिंह (ASI Kedar Singh) ने साहस दिखाया। उन्होंने फायर ब्रिगेड से लेकर बिजली विभाग के अफसरों के समन्वय बनाकर आग को काबू में किया। आग की वजह से प्लास्टिक गोदाम में रखा माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया हैं। हालांकि अब तक नुकसान का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आगजनी (Bhopal Aag Jani Case) का केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: खंडहर में छुपा मौत का राज पुलिस करती है रखवाली
अशोका गार्डन थाना एएसआई केदार सिंह ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि हादसा सुबह करीब 4:54 बजे का हैं। घटना के समय सिंह कोकता से गश्त करके लौट रहे थे। तभी औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉस्टिक फैक्ट्री (Plastic Factory In Industrial Area) के सामने पहुंचने पर उन्होंने देखा कि ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकल रही है। उन्होंने गाड़ी रोककर पास जाकर देखा तो चिंगारी नीचे 2 से 3 फीट कचरे के ढ़ेर में गिरी जिससे आग फैल गई। उन्होंने बाहर बैठे गार्ड को अपने साथ में लिया। आग की सूचना उन्होंने पुलिस कंट्रोल को दी। उसके बाद एमपीईबी में तीन—चार बार फोन लगाया। कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने तुरंत 100 डायल को वहां भेज दिया। एमपीईबी के आते ही लाईन बंद कराई गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू शुरु किया। लेकिन, आग की लपटें विकराल रुप धारण कर चुकी थी। फायर ब्रिगेड की तरफ से बताया गया कि यह आग पानी की बजाय फॉम टेंडर से बुझाई जा सकेगी।
यह भी पढें: खंडहर में मिली लाश, परिजनों को हत्या का शक
थाने का इंकार पर टीआई ने कबूला
जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रुम को जानकारी देकर फॉम टेंडर वाले वाहनों को मौके पर बुलाया गया। आग की चपेट में बाजू में स्थित फैक्ट्री आने की संभावना थी। यदि ऐसा होता तो आग भयानक हो जाती। दरअसल, वहां डाबर के बड़े कंटेनर रखे हुए थे। सूझबूझ से आसपास की सभी दीवारों को पानी से गीला किया गया। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने बताया कि जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। इसके अलावा थाना स्टाफ घटनाक्रम और बाकी परिस्थितियों को नहीं बता सका। हालांकि अशोका गार्डन थाना प्रभारी ने सुदेश तिवारी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने संपर्क किया है। वे रिपोर्ट दर्ज कराएंगे जिसकी जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
संचालक बोले दमकल की लापरवाही
कारखाना इंडस्ट्रीयल एरिया में आई सेक्टर में हैं। जिसका नाम साई पॉलीवॉश है। यह कारखाना प्लास्टिक दाना बनाने का काम करता है। जिससे पाइप समेत अन्य उत्पाद बनते हैं। इस कारखाने के संचालक सुनील मालवीय हैं। मालवीय ने बताया कि करीब 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कारखाने में कर्मचारी नीलेश और संजीव थे। जिन्होंने फायर एम्युनेशन की मदद से आग बुझाने की कोशिश की थी। मालवीय ने कहा कि नुकसान ज्यादा बड़ा नहीं होता। उन्होंने इसके लिए निगम के दमकल विभाग को जिम्मेदार बताया हैं। मालवीय ने कहा कि दमकल विभाग के वाहन करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंचे थे।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।