पत्थर फेंकने का लगाया था आरोप, पुलिस ने नहीं लगाई पॉक्सो एक्ट की धारा
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) गैस के पाइप से 11 साल के बच्चे की बेरहमी से पिटाई (Bhopal Fight Case) लगा दी गई। विवाद छत से पत्थर फेंकने को लेकर शुरु हुआ था। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। इस मामले (Bhopal Minor Abuse) में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं लगाई है। इधर, पिपलानी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: खंडहर में मिली लाश परिजनों को हत्या का शक
निशातपुरा थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राईम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि राधा यादव पति नरेश यादव 38 वर्षीय ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया हैं। राधा ने बताया कि वह पारस नगर करोंद में रहती हैं। पति लोडिंग ऑटो चलाता है। घटना वाले दिन वह बैंक के काम से गई थी। तभी पड़ोेस में रहने वाला आरोपी मोहम्मद युसूफ ने उसके 11 साल के बेटे को मारना शुरू कर दिया था। युसुफ का कहना था कि उसका बेटा घर की दीवार पर चढ़कर पत्थर फेंक रहा था। एक पत्थर उसको आकर लगा था। इस बात को लेकर उसने गैस के पाईप से मारना शुरू कर दिया था। गैस पाइप से उसके पैर में चोट आई है। जिसकी वजह से उसे चलते नहीं बन रहा है। बच्चे के चिल्लाते ही उसकी बहन उसे बचाने आई। युसूफ ने बेटी को भी गालियां देकर मारने दौड़ा था। उसकी बेटी 8 माह के गर्भ से है। आसपास के लोगों ने विवाद शांत कराया था। वहीं बच्चों ने राधा को फोन पर घटना की जानकारी दी थी। राधा ने आते ही युसूफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। निशातपुरा पुलिस ने महिला कि शिकायत के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई थी।
इधर, पिपलानी पुलिस ने बताया कि अनीता लोधी पति गोविंद नारायण उम्र 35 साल के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अनीता ने बताया कि वह लेबर कॉलोनी में रहती है। घर से कुछ दूरी पर वह ठेला लगाती है। रात में काम के बाद जब वह घर पहुंची तो वह अखिलेश पहले से मौजूद था। वह अक्सर जान पहचान के कारण घर आया—जाया करता है। अनीता और अखिलेष की किसी बात को लेकर बहस होने लगी थी। अनीता ने गुस्से में उससे बोला कि वह आज के बाद घर नहीं आए। यह सुनते ही अखिलेश ने अनीता को गालियां देना शुरू कर दिया था। इसका विरोध किया तो आरोपी अखिलेश ने अनीता के साथ मारपीट कर दी। आसपास लोगों ने विवाद शांत कराया जिसके बाद अनीता ने थाने जाकर अखिलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैैं।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।