ससुराल से जबरिया ले गया दो मासूम बच्चों को, हमीदिया अस्पताल में बच्चे भर्ती
भोपाल। गुनगा इलाके में होली मनाने मायके पहुंची पत्नी के घर वापस न जाने से दुखी युवक ने अपने दो मासूम बेटों को जहर पिला दिया। इसके बाद खुद ने भी जहर पी लिया। बच्चे उल्टियां करने लगे तो घबराकर पड़ोसी को घटना बताई। जहर पीने वाले युवक समेत बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुनगा थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक मेढ़की गांव सलामतपुर जिला रायसेन निवासी करण लोधी(38) गुजरात की एक नमक की फैक्ट्री में काम करता है। उसकी पत्नी प्रीती लोधी का मायका गुनगा कस्बा में है। दोनों के दो बेटे मोहित(6) और छोटा कार्तिक(3) है। प्रीती के पिता का छह माह पहले निधन हो गया है। इसे लेकर प्रीती दोनों बच्चों के साथ 20 मार्च को मायके में होली पर आई थीं। होली मनाने के बाद 22 मार्च की सुबह करण उन्हें लेने के लिए आ गया। लेकिन प्रीती ने यह कहते हुए साथ जाने से इंकार कर दिया कि वह भाईदूज करने के बाद ही आएगी। इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई। शाम को करण ने कहा कि तुम नहीं चल रही, तो मैं दोनों बच्चों सलामतपुर साथ लेकर जा रहा हूं।
साथ लाया था जहर
शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह दोनों बच्चों को साथ लेकर बाइक से सलामतपुर के लिए निकला। वह गुनगा कस्बा से करीब डेढ़ किमी दूर पहुंचा ही था कि उसने दोनों बच्चों को कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दी। जब दोनों बच्चे बेहोश हो गए तो करण ने उन्हें मृत समझा और इसके बाद खुद ने जहरीली दवा पी ली। वह अपने साथ पहले से ही जहरीला पदार्थ लेकर आया था।
खेत में बेहोश मिले तीनों
बच्चो को जहर पिलाने व खुद जहर पीने के बाद करण ने अपने साले के पड़ोसी को फोन लगाकर बताया कि उसने दोनों बच्चों को जहर देने के बाद खुद जहर पीकर जान दे रहा है। सूचना पर मायके पक्ष व गांव के लोग पहुंचे, तो तीनों खेत पर बेहोश पड़े हुए थे।
पुलिस की तत्परता से बची जान
गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डीपी सिंह और एफआरवी डायल 100 मौके पर पहुंची। जहां पर थाना मोबाइल वाहन और डायल 100 वाहन ने पिता व दोनों मासूमों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जब तक वहां एम्बुलेंस पहुंच चुकी थी। तीनों को सबसे पहले ईटखेड़ी स्थित निजी अस्पताल पहुचांया गया। जहां पर बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि करण सिंह को वहीं भर्ती कर लिया गया। अस्पताल में भर्ती करण सिंह और उसके दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने प्रीती की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ हत्या के प्रयास और आत्महत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है।