शाम 5 बजे होटल में घुसे आतंकवादी, लगातार कर रहे फायरिंग
कराची(एजेंसी)। पाकिस्तान में आतंकी हमले (Pakistan Attack) की खबर हैं। बलूचिस्तान में एक फाइव स्टार होटल में आतंकी हमला (Terrorist attack) हुआ है। तीन हथियारबंद आतंकवादी होटल में दाखिल हो गए हैं और फायरिंग कर रहे है। ग्वादर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) असलम बंगुलजई के मुताबिक तीन से चार हथियारबंद आतंकवादियों के ग्वादर के पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में घुसे हैं। आतंकी शाम करीब 4.50 मिनट पर होटल में दाखिल हुए। गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रहीं है लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि आतंकी हमले के दौरान कोई विदेशी होटल में मौजूद नहीं है। एसएचओ बंगुलजई ने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए होटल में “अतिरिक्त पुलिस बल, एटीएफ (आतंकवाद-विरोधी बल) और सेना सभी मौजूद हैं”। पुलिस महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट ने भी पुष्टि की कि “दो से तीन बंदूकधारियों ने पहले गोलीबारी की और फिर होटल में प्रवेश किया।” बट ने कहा कि हमले के समय होटल में कोई विदेशी नहीं था और केवल होटल का स्टाफ ही अंदर था। उन्होंने यह भी कहा कि “होटल का 95 प्रतिशत हिस्सा खाली करा दिया गया है।”
आईजीपी बट ने आगे कहा कि “ऐसा हो सकता है कि हमलावर नाव की मदद से होटल तक पहुंचे हो’ पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि फ्रंटियर कॉर्प्स के जवानों ने होटल को बंद कर दिया है और किसी को भी इलाके में जाने की इजाजत नहीं है।ग्वादर में पर्ल कॉन्टिनेंटल (पीसी) होटल कोहबर-ए-बातिल हिल, वेस्ट हार्बर रोड पर वेस्ट बे के दक्षिण में स्थित है।
चीन वर्तमान में कनेक्टिविटी और व्यापार की सुविधा के लिए ग्वादर बंदरगाह को विकसित करने के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ काम कर रहा है। बीजिंग 2015 में अपने सुदूर-पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र को बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह से जुड़ने की योजना के तहत 50 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है।
आतंकियों ने ये हमला भारत में हुए 26/11 हमले की तरह ही किया है। भारत की ताज होटल पर हुए हमले में भी आतंकी नाव के रास्ते ही मुंबई में घुसे थे और फाइव स्टार होटल में दाखिल हो गए थे।