24 घंटे पहले ही तालिबान लड़ाकों ने किया था कुंदुज शहर पर हमला
एजेंसी। अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुंदुज (Kunduz) शहर में एक आत्मघाती हमले (Suicide Bombing) में अफगान सेना (Afghan Force) के 6 जवानों की मौत हो गई। हमला कुंदुज (Kunduz) शहर के बाहरी इलाके में हुआ। हमलावर ने सेना की एक टुकड़ी को निशाना (Suicide Bombing) बनाया। हादसा राजमार्ग पर हुआ जो कुंदुज को काबुल समेत अन्य शहरों से जोड़ता है।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) सरकार ने हमले की पुष्टि की है। लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में अफगान सुरक्षा बलों के छह सदस्य मारे गए है।
बताया जा रहा है कि रविवार को तालिबान लड़ाकों (Taliban attackers) ने कुंदुज (Kunduz) पर हमला किया था। जिसके बाद अफगान सेना ने मोर्चा संभाला था। 12 घंटे चली मुठभेड़ के बाद तालिबान (Taliban) लड़ाकों को खदेड़ दिया गया था। इस मुठभेड़ में 56 तालिबान लड़ाके मारे गए थे। वहीं 20 जवानों और 5 नागरिकों को जान गवांनी पड़ी थी।