#BoycottIndianProducts बौखलाए पाकिस्तानियों की करतूत, ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड

Share

भारतीयों का जवाब, पानी पीना और सांस लेना भी बंद कर दें पाकिस्तानी

ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट इंडियन प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे पर चौतरफा लतियाए जाने के बाद अब पाकिस्तानी ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे है। जमीन पर लड़ने से डरने वाले पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर जंग छेड़ दी है। भारतीय प्रोडक्ट्स के विरोध में पाकिस्तानी #BoycottIndianProducts को ट्रेंड कर रहे है। दरअसल अब पाकिस्तानियों ने तय किया है कि वो भारतीय कंपनियों के प्रोडक्ट्स का विरोध करेंगे। लेकिन ट्विटर पर भी पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। भारतीय नागरिक पाकिस्तान के जमकर मजे ले रहे है।

बता दें कि पाकिस्तान के बाजार में भारतीय कंपनियों का दबदबा है। खाद्य पदार्थों से लेकर गाड़ियां तक भारतीय कंपनियां पाकिस्तान में बेचती है। इन प्रोड्क्टस के साथ-साथ भारतीय फिल्मों का भी बॉयकॉट किए जाने की बात कहीं जा रही है। पाकिस्तानियों के मुताबिक वो कश्मीरियों की आजादी के लिए ये कदम उठा रहे है।

खबर लिखे जाने तक #BoycottIndianProducts के साथ करीब 74 हजार ट्वीट्स किए जा चुके है। ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड को ही पाकिस्तानी अपनी जीत बता रहे है। जबकि तेल, साबुन, क्रीम जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए पाकिस्तान का बाजार भारतीय प्रोडक्ट्स के भरोसे चल रहा है।

सलमान और शाहरुख का भी विरोध

भारतीय प्रोडक्ट्स के साथ-साथ पाकिस्तानी बॉलीवुड और भारतीय न्यूज चैनल्स का भी विरोध करने की बात कह रहे है। एक पोस्टर के मुताबिक अब उनके लिए शाहरुख और सलमान हीरो नहीं है। उनका हीरो तो मारा गया आतंकी बुरहान वानी है।

बुरहान वानी को बताया हीरो

 

भारतीयों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

यह भी पढ़ें:   J&K Accident : किश्तवाड़ की खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस, 35 की मौत 17 घायल

वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर भी पाकिस्तानी लताड़े जा रहे है। भारतीय नागरिकों का कहना है कि पाकिस्तानी अगर भारतीय प्रोडक्ट्स का विरोध करना चाहते है तो सबसे पहले पानी पीना बंद कर दें, क्यों कि पानी भी तो भारत से ही पाकिस्तान पहुंचता है। वहीं कुछ लोगों ने पाकिस्तानियों को सांस लेना बंद कर देने की सलाह दी है। उनके मुताबिक साल के 7 महीने तो हवा भी भारत से होते हुए ही पाकिस्तान जाती है।  वहीं लोगों ने यहां तक कह दिया कि #BoycottIndianProducts ऐसा करके पाकिस्तान खुद भिखारी बनने की राह पर चल रहा है।

Don`t copy text!