ड्रग्स के ओवरडोज ने ली पाक मॉडल की जान
नशा जानलेवा है। ये स्लोगन हर जगह पढ़ने के बाद भी लोग सुधरते नहीं। ताजा मामला पाकिस्तान से सामने आया है। जहां नशे की अती ने एक मॉडल की जान ले ली। लाहौर में ड्रग्स का ओवरडोज 22 साल की स्ट्रग्लिंग मॉडल इकरा सईद के लिए जानलेवा साबित हुआ। पुलिस के मुताबिक उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इकरा अपने माता-पिता की मंजूरी के बिना मॉडल बनना चाहती थी। इसी संघर्ष में वो लाहौर पहुंची थी। जहां उसकी पहचान कुछ आसामाजिक तत्वों से हो गई और वो नशे की गिरफ्त में आ गई। पुलिस का कहना है कि इकरा की हत्या हुई है। उन्हीं तीन लोगों ने उसकी हत्या की है जो उसे अस्पताल में भर्ती कराकर गए थे। दरअसल ड्रग्स के ओवरडोज के बाद जब इकरा की हालत बिगड़ी तो आरोपी उसे एक सरकारी अस्पताल में छोड़कर भाग निकले। डॉक्टर्स के मुताबिक इकरा को कोई ऐसी ड्रग्स दी गई जिसे लेने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अजात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। इकरा की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है।