Hafiz Saeed Arrested : वैश्विक आतंकी हाफिज सईद गिरफ्तार, क्या पाक ने फिर रची नई साजिश ?

Share

पाकिस्तान को एफएटीएफ से ब्लैक लिस्ट होने का सता रहा डर

फाइल फोटो

नई दिल्ली। मुंबई, उरी और पुलवामा हमलों का मास्टरमाइंड और वैश्विक आतंकी (Global terrorist)  हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार (Hafiz Saeed Arrested) कर लिया गया है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त उसे गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग (Terror funding) के मामले में पंजाब पुलिस की आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने उसे हिरासत में लिया है।  3 जुलाई को, सईद (Hafiz Saeed) और नायब अमीर अब्दुल रहमान मक्की सहित प्रतिबंधित जमान उद दावा के शीर्ष 13 नेताओं पर आतंकवाद-रोधी अधिनियम, 1997 के तहत आतंक के वित्तपोषण और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए लगभग दो दर्जन मामले दर्ज किए गए थे।

सीटीडी ने हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के खिलाफ पांच शहरों में मामले दर्ज किए है। उसका दावा है कि हाफिज सईद का संगठन जमात उद दावा विभिन्न ट्रस्टों जैसे अल-अनफाल ट्रस्ट, दावतुल इरशाद ट्रस्ट, माज़ बिन जाबेद ट्रस्ट द्वारा धन एकत्रित कर आतंकवादियों को फंडिंग कर रहा था। अप्रैल में इन गैर-लाभकारी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। क्योंकि विस्तृत जांच के दौरान सीटीडी ने पाया कि इन ट्रस्टों द्वारा एकत्रित किया गया पैसा आतंकी फंडिंग के काम आ रहा है।

इसी साल मार्च में हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के रावलपिंडी स्थित अस्पताल और मदरसे को सीज कर दिया गया था। साथ ही पाक सरकार ने आतंकी निरोध एक्ट-1997 के तहत हाफिज के संगठनों जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि हाफिज पर पहले भी ऐक्शन लिए जाने का ड्रामा किया चुका है, लेकिन उसके खिलाफ प्रभावी कदम कभी नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें:   ये हैं असली दुनिया के सबसे खतरनाक "एवेंजर्स"

दरअसल, पाकिस्तान को फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से ब्लैक लिस्ट होने का डर सता रहा है। आर्थिक रूप से खस्ता हाल पाकिस्तान किसी तरह की पाबंदी झेल पाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह नहीं चाहते हुए भी खुद के पाले-पोसे आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा करने पर मजबूर है। हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित है। अमेरिका भी उसे अपनी तरफ से वैश्विक आतंकवादी घोषित करते हुए भारी-भरकम इनाम रखा है।

Don`t copy text!