पाकिस्तानी लड़कियों से शादी कर देह व्यापार कराते हैं चीनी पति

Share

पाक में बड़ा निवेश कर रहे चीन का दूसरा पहलू, गरीब लड़कियों को अपने साथ ले जाते हैं चीनी
19 वर्षीय एक लड़की के गिरफ्त से बाहर आने पर उजागर हुआ काला सच

pakistan china relationफैसलाबाद। एक चीनी आदमी को बेची गई पाकिस्तान की 19 साल लड़की ने अपनी मां को फोन किया, लेकिन वह यह बताने में हिचकिचा रही थी कि चीन में उसके साथ क्या क्या हो रहा है और उसका नया पति किस कदर उसका शोषण कर रहा है। आखिरकार वह फूट फूट कर रोने लगी और उसने अपनी मां को पूरा किस्सा बताया। वह अपनी मां से गुहार लगा रही थी कि मुझे वापस बुला लो। पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके पति ने उसे चीन के कस्बाई इलाके में छुपा कर रखा है और वह कई हफ्तों से उसे अन्य लोगों के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर कर रहा है। पीड़ित के मुताबिक पति कहता है, “मैंने तुम्हें पाकिस्तान में खरीदा था। अब तुम मेरी हो। मेरी संपत्ति हो।”

अपनी बेटी की गुहार सुनने के बाद बदहवास मां ने ने कई जगह गुहार लगाई और वह फैसलाबाद के झुग्गी बस्ती इलाके में बने एक छोटे से चर्च में गईं। वहां मौजूद लोगों ने 1,100 किलोमीटर दूर बैठी पीड़िता को छुड़ाने की योजना बनाई। इस 19 वर्षीय बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि वह वापस अपने परिजनों तक पहुंच पाई लेकिन सभी इतनी खुशकिस्मत नहीं होती हैं।

ऐसे बचाया पीड़ित को चीनी पति के चंगुल से
पीड़ित बच्ची फैसलाबाद के ईसाई इलाके वसीरपुरा में रहती है। यहां रहने वाले ज्यादातर लोग घरों में काम करके अपने पेट पालते हैं। पीड़िता शादी नहीं करना चाहती थी। लेकिन वह कहती है, “मैं क्या करती, मेरा परिवार गरीब है।” पीड़िता के पिता के एक दोस्त ने उन्हें मशविरा दिया कि बेटी की शादी किसी चीनी व्यक्ति से कर दें। परिवार जिसमें अन्य चार बेटियां और हैं— को पैसों की जरूरत थी। पीड़िता कहती है कि शादी से इनकार करने का विकल्प उसके पास था ही नहीं।

नवंबर में उसका पति उसे चीन के पश्चिमोत्तर इलाके में ले गया। पहले उसे जंगल वाले एक इलाके में बने छोटे से मकान में रखा गया। वहां ना तो किचन थी और ना ही बाथरूम। उसे पता चला कि उसी घर में दो महिलाएं और तीन पुरुष भी रह रहे थे जो उसके पति के दोस्त थे। जल्द ही उसका पति उसे उन पुरुषों के साथ सेक्स करने पर मजबूर करने लगा।

इसके बाद पति उसे पास के शहर उरुमछी के एक लग्जरी होटल में ले गया। वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उससे देह व्यापार कराने लगा। पीड़िता बताती है, “हमेशा दो-तीन लोग वही रहते थे। उनके अलावा कई और लोग भी आते थे। वह मुझे उन सबके साथ सेक्स करने को कहता था। मैं नरक जैसे हालात में रह रही थी। चुपचाप रहती थी और बस वहां से निकलने की दुआ मांगती थी।” इसी होटल से पीड़िता ने अपने माता पिता को फोन किया था।

फैसलाबाद में चर्च के एक सदस्य ने पीड़ित की मदद करने के लिए एक ग्रुप बनाया। ग्रुप के एक सदस्य ने बताया कि उसका भाई चीन में पढ़ रहा है। यह छात्र पीड़िता के पति से संपर्क करने को तैयार हो गया। उसने ग्राहक बनकर पति से बात की और पैसे देकर लड़की के साथ सोने की इच्छा जताई। पीड़िता तक पहुंचने के लिए यह सब किया गया।

यह भी पढ़ें:   चीन में बंधक बनाए गए इंटरपोल के पूर्व प्रमुख को रिश्वत के मामले में होगी सजा

छात्र ने पीड़ित लड़की को मैसेज भेजा कि वह उसे बचाने के लिए आ रहा है। उसने सारी जानकारी ले ली कि कब उसका पति होटल में आता है और कब चला जाता है। आखिरकार वह दिन आया। छात्र ने फोन किया और होटल से बाहर आने को कहा, जहां वह टैक्सी में उसका इंतजार कर रहा था।

पीड़िता कहती है, “मैंने उसे देखा और जल्दी से अपने कपड़े समेटे और टैक्सी में जाकर बैठ गई। मैंने उसका नाम नहीं पूछा। कुछ नहीं पूछा। बस इतना कहा, शुक्रिया भाई।” और जल्द ही वह पाकिस्तान जाने वाले विमान पर सवार थी।

वह कहती है, “मैं किस्मत वाली हूं। बहुत सारी लड़कियां जिन्हें उनके पति चीन में ले गए, वे अब भी उन्हीं भयानक हालात में रह रही हैं। अब मुझे पता है कि आजादी क्या होती है और गुलामी क्या होती है। चीन में मेरे पति ने मेरे साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया था।”

आर्थिक संबंधों को नहीं बिगाड़ना चाहता पाकिस्तान
असल में, मोटी रकम के एवज में चीनियों से सैकड़ों पाकिस्तानी लड़कियों की शादियां की गई हैं। यह चीनी हाल ही में पाकिस्तान से बढ़ते आर्थिक रिश्तों के कारण पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों में पहुंचते हैं और यहां से कम उम्र की लड़कियों को ले जाते हैं। अपनी बेटी का सौदा करने वाले लोग ज्यादातर ईसाई परिवारों के होते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति पाकिस्तान में बहुत ही खराब है।

पुलिस की छानबीन बताती है कि ऐसी बहुत सारी पाकिस्तानी लड़कियों को चीन में ले जाकर उनसे देह व्यापार कराया जाता है। पाकिस्तानी जांच एजेंसी के छापों में हाल में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया जो इस तरह के गिरोह चलाते हैं। पुलिस की जांच इंसानी तस्करी के बड़े मामलों की तरफ इशारा करती है लेकिन पाकिस्तानी सरकार इस बारे में लगभग खामोश है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच अधिकारियों से इस बारे में चुप्पी बनाए रखने को कहा, क्योंकि वे नहीं चाहते कि इसकी वजह से चीन के साथ पाकिस्तान के आर्थिक संबंध खतरे में पड़ें। दो अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को अपना नाम ना जाहिर करने की शर्त पर यह बात बताई।

पाकिस्तान में चीन अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है। 75 अरब डॉलर की लागत से वहां चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर बनाया जा रहा है। पाकिस्तान को लगता है कि यह परियोजना उसके लिए आर्थिक संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी। इसलिए वह चीन के साथ अपने संबंधों को किसी कीमत पर खराब नहीं करना चाहता है।

पाकिस्तानी और चीनी दलाला बना रहे पैसा
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी और चीनी दलाल मिल कर इस धंधे में पैसा बना रहे हैं। पैसे के लालच में आकर परिवार चीनी नागरिकों के साथ अपनी बेटियों को भेज देते हैं और चीन में जाकर उनके दमन और शोषण की खबरें आती हैं।

यह भी पढ़ें:   विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज की मुश्किलें बढ़ीं, स्वीडन ने फिर शुरू की रेप केस की जांच

चीन में पाकिस्तानी राजदूत ने स्थानीय टीवी चैनलों से हाल में कहा है कि लड़कियों को तस्करी के जरिए चीन में नहीं लाया जा रहा है और ना ही उन्हें देह व्यापार में धकेला जा रहा है। हाल में पाकिस्तान का दौरा करने वाले चीनी उप राष्ट्रपति ने भी इंसानी तस्करी से इनकार किया। लेकिन पाकिस्तान में ईसाई समुदाय के एक कार्यकर्ता इकबाल कहते हैं, “चीन इनकार करता है कि ऐसा हो रहा है, लेकिन हमारे पास सबूत हैं।” उन्होंने कई लड़कियों को चीन से वापस लाने में मदद की है और इस बारे में सबूत जमा किए हैं और पुलिस को सौंपे हैं।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता इजाज आलम आगस्टीन का अनुमान है कि लगभग 500 पाकिस्तानी महिलाओं को तस्करी के जरिए चीन ले जाया गया है। वहीं इकबाल इनकी संख्या 750 से 1000 हजार बताते हैं।

एक और दास्तान, जिसमें भाइयों ने ही बेच दिया अपनी बहन को
जांचकर्ताओं ने हाल के दिनों में ऐसी कई लड़कियों से पूछताछ की जिन्हें चीनी नागरिकों को बेचा गया था। इनमें से एक पीड़िता को उसके भाइयों ने बेचा था। वह बताती है कि अपने चीनी पति के यहां से भागने के बाद महीनों तक वह खामोश रही। यहां तक कि उसने जांचकर्ताओं से भी बात करने से मना कर दिया था। लेकिन अब वह अपनी बात कह रही है। उसका कहना है, “अगर मैंने पहले बता दिया होता कि मेरे साथ क्या हुआ है तो हो सकता है कि दूसरी बहुत सी पाकिस्तानी लड़कियों को बचा लिया जाता। लेकिन मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे अपने भाइयों का डर था। लेकिन अब मैं चाहती हूं कि जो मेरे साथ हुआ, दूसरी लड़कियों के साथ ना हो।”

यह पीड़ित लड़की अब तीस साल की है और पाकिस्तान के शहर गुजरावालां की एक ईसाई बस्ती में एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। वह बताती है, “जो आप देख रहे हैं, मैं उससे काफी अलग हुआ करती थी। मेरे पास उम्मीद थी। मुझे अपने भविष्य पर भरोसा था। अब मुझे कुछ नहीं पता।”

एजेंटों से पैसे लेने के बाद पिछले साल जुलाई में सुमेरा के भाइयों ने उसे शादी करने के लिए मजबूर किया। उसके पति ने पहले तो उसे इस्लामाबाद में एक मकान में रखा। वह बताती है कि उसे लगभग एक हफ्ते वहां रखा गया और हर रात चीनी पुरुष उसका बलात्कार करते थे।

चीन जाने से पहले पीड़िता ने अपनी चीनी पति को इस बात के लिए राजी कर लिया कि वह एक बार अपनी बहनों से मिलना चाहती है। वह कहती है, “जब मैं अपने घर पहुंची तो मैं अपने भाइयों पर चिल्लाई। मैंने कहा कि मुझे क्यों बेचा, उस पैसे से तुमने क्या किया?” पीड़िता के भाइयों ने उसे पीटा, लेकिन वह भाग कर अपने एक रिश्तेदार के यहां जाने में कामयाब रही।

Don`t copy text!