सिगरेट पर रोक की तैयारी, ऑस्ट्रिया को मिलेगी “यूरोप के ऐशट्रे” की पहचान से निजात

Share

austria cigarette नई दिल्ली। यूरोप के ज्यादातर देशों में धूम्रपान पर रोक लगा दी गई है। ऑस्ट्रिया यहां उन आखिरी देशों में से था, जहां एक दशक से अधिक समय से सिगरेट पर रोक की मांग के बावजूद बार और रेस्तरां में धूम्रपान की अनुमति थी। लेकिन यह भी अब बीते वक्त की बात हो जाएगी। लंबी बहस के बाद ऑस्ट्रिया की संसद ने देश के बार और रेस्तरां में नवंबर से धूम्रपान पर रोक लगा दी है। यानी कि अब ऑस्ट्रिया को “यूरोप के ऐशट्रे” के रूप में अपनी पहचान से छुटकारा मिल जाएगा।

आश्चर्यजनक रूप से संसद में सिर्फ धुर दक्षिणपंथी फ्रीडम पार्टी के सांसदों ने ही इस प्रतिबंध के खिलाफ मतदान किया है। एफपीओ के पूर्व नेता हाइंस-क्रिश्टियान श्ट्राखे खुद धूम्रपान करते हैं। इसलिए पार्टी ने दिसंबर 2017 में सरकार में आने पर पब और रेस्तरां में धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने के बीती कोशिशों में अड़ंगे लगाए थे।

धुर दक्षिणपंथी विरोध हुआ खत्म
मुख्य विपक्षी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख पामेला रेंडी-वागनर खुद डॉक्टर हैं। उन्होंने संसद में वोट देने के बाद कहा, “हम ऑस्ट्रिया के हजारों लोगों को सेहतमंद रखने और उनकी उम्र बढ़ाने जा रहे हैं।”

इस फैसले ने जनता के एक बड़े हिस्से और ऑस्ट्रियाई मेडिकल एसोसिएशन को संघर्ष के लिए प्रेरित किया था। करीब 9 लाख लोगों यानी 14 प्रतिशत मतदाताओं ने प्रतिबंध के पक्ष में हस्ताक्षर किए थे। मई में श्ट्राखे पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोपों की वजह से ऑस्ट्रिया की गठबंधन सरकार गिर गई, जिसमें एफपीओ भी शामिल थी। इससे संसद के समक्ष धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने का रास्ता साफ हो गया।
गौरतलब है कि कथित “इबीत्सा-गेट” भ्रष्टाचार कांड के बाद ऑस्ट्रिया में टेक्नोक्रैटिक सरकार है। इससे पहले एफपीओ और उदारवादी पीपुल्स पार्टी (ओईवीपी) की गठबंधन सरकार गिर गई और सितंबर के आरंभ में चुनाव की घोषणा हुई। यह घोटाला तब सामने आया जब मई में एक फुटेज में श्ट्राखे को इबीत्सा द्वीप पर एक लक्जरी विला में दिखाया गया था। यहां वे एक स्टिंग ऑपरेशन में नकली रूसी बैंकर को सार्वजनिक अनुबंध की पेशकश करते हुए दिखाई दे रहे थे। फुटेज सामने आने के बाद श्ट्राखे को अपने सभी पदों से इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:   पाकिस्तान की गीदड़भभकी : 'खेल' मोदी ने शुरु किया, खत्म हम करेंगे

मिलेगा अनचाही पहचान से छुटकारा
ऑस्ट्रिया यूरोप के उन ​आखिरी देशों में से था, जहां एक दशक से अधिक समय से प्रतिबंध की मांग के बावजूद बार और रेस्तरां में धूम्रपान की अनुमति थी। अब तक बार और रेस्तरां में धूम्रपान तब तक कानूनी रहा है जब तक कि यह एक अलग हिस्से में किया जाता हो। इस नियम को हमेशा कठोरता से लागू नहीं किया जाता था। मालिक की अनुमति के बाद 50 वर्ग मीटर (540 वर्ग फीट) से छोटे बार या रेस्तरां में धूम्रपान करने के लिए अलग से जगह की आवश्यकता नहीं थी। हालांकि, काफी संख्या में रेस्तरां और कैफे पहले ही धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।

स्वीडन को धूम्रपान मुक्त बनाने का लक्ष्य
उधर स्वीडन में अब धूम्रपान करने वालों को पब के बाहर के इलाकों में सिगरेट जलाने की अनुमति नहीं है। स्वीडन का नया तंबाकू कानून सार्वजनिक स्थानों पर लागू होता है। सार्वजनिक खेल के मैदान, बस स्टॉप और ट्रेन प्लेटफार्म अब धूम्रपान प्रतिबंधित क्षेत्र होंगे। यह नियम ई-सिगरेट के लिए भी लागू होता है।

स्वीडिश हेल्थ अथॉरिटी ने इस कानून को देश की बडी आबादी के स्वास्थ्य की सुरक्षा का महत्वपूर्ण कदम बताया है। इससे पैसिव स्मोकिंग से होने वाला नुकसान भी कम होगा। प्रधान मंत्री स्टेफान लोएवीन की सरकार ने 2025 तक स्वीडन को धूम्रपान मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक स्वीडन में रहने वालों को स्टॉकहोम और अन्य शहरों में पब और रेस्तरां के सामने विशेष क्षेत्रों में सिगरेट पीते देखा जा सकता था। कई वर्षों से उन्हें अंदर धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें:   #BoycottIndianProducts बौखलाए पाकिस्तानियों की करतूत, ट्विटर पर कर रहे ट्रेंड
Don`t copy text!