MP Sport News: मानसी सुधीर जूनियर महिला वर्ग में तीसरे नंबर पर

Share

MP Sport News: फाइनल मुकाबले पर टिकी मध्यप्रदेश की इस खिलाड़ी पर निगाहें

MP Sport News
मप्र खेल विभाग से जारी चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Sport News) शूटिंग अकादमी की मानसी सुधीर सिंह कठैत का 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 शानदार प्रदर्शन रहा। इस चैम्पियनशिप में मानसी के साथ—साथ मप्र की गौतमी भनोट और आशी चौकसे भी खिताब की दौड़ में हैं। चैंपियनशिप में मंगलवार को 10 मीटर एयर रायफल महिला, जूनियर और यूथ वर्ग के फाइनल खेले जाएंगे। चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है।

कर्नाटक की खिलाड़ी से है मुकाबला

मानसी ने 10 मीटर रायफल जूनियर महिला वर्ग में तीसरा स्थान बनाया हुआ है। मानसी ने 627 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है। इस वर्ग में कर्नाटक की पाहुनी पवार 627.70 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रही है। वहीं, तमिलनाडु की आर. नर्मदा नितिन 627.50 अंकों के साथ दूसरी रैंक पर है। इसी वर्ग में मप्र की गौतमी भनोट 624.80 अंकों के साथ नौंवें स्थान पर संघर्ष कर रही है। मप्र की ही आशी चौकसे 622.70 अंकों के साथ 18वीं रैंक पर है। मानसी ने 10 मीटर रायफल महिला वर्ग में चौथा स्थान बरकरार रखा है। उसके 627 अंक है। इस वर्ग में दिल्ली की राजश्री अनिल कुमार संचेती 628.90 अंकों के साथ शीर्ष पर बरकरार है। कर्नाटक की पाहुनी पवार 627.70 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तमिलनाडु की आर. नर्मदा नितिन 627.50 अंकों के साथ तीसरी रैंक पर है। इसी वर्ग में मप्र की गौतमी भनोट 624.80 अंकों के साथ 10वें, हर्षा चौहान 623.10 अंकों के साथ 20वें और आशी चौकसे 622.70 अंकों के साथ 23वें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जैसा पांच साल पहले हुआ वैसा अब तो नहीं होगा

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Sport News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!