Bhopal News: वैदिक कर्मकांड करने वाले ब्राहृम्णों ने खेला धोती—कुर्ता पहनकर क्रिकेट मैच
भोपाल। आपको अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जॉली फिल्म—2 याद होगी है। न्यायिक व्यवस्था पर बनी इस फिल्म में एक रोचक सीन है। जिसमें घुंघट—11 बनाम बुर्का—11 के बीच क्रिकेट मैच का मुकाबला होते हुए दिखाया गया है। कभी सोचा था किसी ने चार साल पहले फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने भविष्य में होने वाली इस अनूठी परंपरा के शुरु होने का विचार कर लिया था। यकीन कीजिए भोपाल शहर (Bhopal News) में ऐसा ही एक रोचक क्रिकेट मैच का मुकाबला हुआ। यह मैच शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल मैदान में आयोजित किया गया।
इसलिए शुरु किया गया टूर्नामेंट
इस मैच में खिलाड़ी धोती—कुर्ता पहनकर बल्लेबाजी और गेंद फेंकने के लिए उतरे थे। यह सब करने से पहले दोनो टीमों के बीच टॉस भी किया गया। यह टॉस चित—पट के रुप में किया गया। खेल के मैदान में जो बल्लेबाजी और बॉलिंग कर रहे थे उनके साथ एक और रोचक संयोग था। वे सभी ब्राह्म्ण थे जो पूजा—पाठ कराने का कोर्स कर रहे हैं। यह मुकाबला 20 जनवरी तक जारी रहेगा। इन मैच के विजेता टीम को 11 हजार तो उपविजेता टीम को 5100 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी पुरस्कार दिया जाएगा। सोमवार से शुरु हुए इस टूर्नामेंट के पहले दिन कपिल मुनि एकादश और संस्थान एकादश के बीच मुकाबला हुआ। इसमें संस्थान एकादश ने मुकाबला जीत लिया। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि यह परंपरा हम अपनी संस्कृति को बचाने के लिए शुरु कर रहे हैं। इसकी शुरुआत पिछले साल से महर्षि महेश योगी के जन्मोत्सव से शुरु की गई है। इस मुकाबले में मैच का आंखो देखा हाल संस्कृत भाषा में बताया जाता है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।