बीसीसीआई चीफ बनकर लोगों को ठगा, पकड़ा गया तो खुद को बताया विश्व रिकॉर्ड धारी क्रिकेटर

Share

Fake BCCI Chief Budumuru Nagaraju Case: धोनी के नाम पर अकादमी खोलने का किया वादा, खुद को बताया चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद

82 घंटे की नेट प्रैक्टिस के दौरान नागराजू

चेन्नई। आईपीएल (IPL)और क्रिकेट (Cricket)की दीवानगी के इस दौर में खेल के नाम पर लोगों को ठगने का सिलसिला भी चल रहा है। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है विजयवाड़ा में। यहां एक शख्स बुडुमुरु नागराजू (Budumuru Nagaraju) जो खुद को विश्व रिकॉर्ड धारी क्रिकेटर बताता है, वह दूसरे क्रिकेटर के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की ​कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह खुद को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) बताकर ठगी कर रहा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर अब जेल में डाल दिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने नाम गिनीज का विश्व रिकॉर्ड बताया, लेकिन वह रिकॉर्ड भी गिनीज की साइट पर दूसरे क्रिकेटर के नाम है। बीते गुरुवार को उसके खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।

विजयवाड़ा सिटी पुलिस ने शिकायत के बाद गन्नवरम हवाई अड्डे के पास से रणजी क्रिकेटर बुडुमुरु नागराजू को गिरफ्तार किया है। नागराजू पर आरोप है कि वह एमएसके प्रसाद का बनकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश कर रहा था। उसने क्रिकेट अकेडमी खोलने के नाम पर लोगों को एमएसके प्रसाद बनकर फोन किया और उनसे पैसे लिए, लेकिन असल में उसने कभी अकादमी नहीं खोली।

एसीपी सेंट्रल वाई अंकिनेदु प्रसाद के मुताबिक, नागराजू श्रीकाकुलम के पोलाकी मंडल के यवरविपेटा का रहने वाला हैं। फिलहाल वह विशाखापट्टनम के मधुरावाड़ा में रह रहा था। नागराजू ने 2011 में दक्षिण क्षेत्र और 2013 में मध्य क्षेत्र की ओर से क्रिकेट खेला है। इसके अलावा वह कई रणजी मैचों में भी खेला है। उसने अपने रणजी कैरियर में अच्छा पैसा कमाया और कई कंपनियों के लिए विज्ञापन भी किए। 2018 में उसने आसान रास्ते से पैसा कमाने के लिए ठगी शुरू की। एमबीए की पढ़ाई कर चुका नागराजू पेशेवर क्रिकेटर बनना चाहता था।

यह भी पढ़ें:   MP Sport News: मानसी सुधीर जूनियर महिला वर्ग में तीसरे नंबर पर
पुलिस की गिरफ्त में बुडूमारू नागराजू

कैसे की ठगी की कोशिश
नागराजू ने एक नया मोबाइल नंबर लिया और ट्रू कॉलर एप पर उसे एमएसके प्रसाद के नाम से सेव किया। इसके बाद उसने लोगों को धोनी क्रिकेट अकादमी बनाने के ​नाम पर ठगने की ​शुरुआत की। उसने विशाखापट्नम में धोनी ​क्रिकेट अकादमी के नाम पर ए गोपाल नाम के शख्स को फोन किया। इसे अलावा 2.88 लाख रुपए उसने कोलकाता नाइट राइडर के नाम पर एक व्यक्ति से लिए। इसके बाद उसने एमएसके प्रसाद के नाम का इस्तेमाल करके रामकृष्ण हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड से 3.88 लाख रुपए की ठगी की। इसके बाद उसने एमएसके प्रसाद बनकर कई लोगों से ठगी की शुरुआत की।

गिनीज बुक रिकॉर्ड लेकिन नहीं है साइट पर दर्ज
नागराजू ने 2014 में रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। उसने बताया कि 2016 में उसके नाम नेट प्रैक्टिस में आश्चर्यजनक रूप से 82 घंटे तक खेलने का रिकॉर्ड है। इसकी पुष्टि कुछ खबरों से होती है। इस कारनामे के बाद नागराजू ने सबसे लंबे समय तक व्यक्तिगत क्रिकेट नेट सत्र (पुरुष)’ के नाम से गिनीज बुक में अपना रिकॉर्ड दर्ज करवाया था। हालांकि गिनीज की वेबसाइट पर आधिकारिक रूप से यह रिकॉर्ड विराग मारे के नाम है, जिसने 50 घंटे तक नेट पर बल्लेबाजी की थी।

Don`t copy text!