Taal Mahotsav Mela 2019 : भोपाल में लग रहा अब तक का सबसे बड़ा मेला

Share

सामाजिक संगठन ‘सजस’ का आयोजन, सूरज तिवारी हैं महोत्सव संयोजक

महोत्सव संयोजक सूरज तिवारी

भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल (Bhopal) में अब तक का सबसे बड़ा मेला लगने जा रहे है। कलियासोत डैम (Kaliyasot Dam) के पास खेल मैदान में लग रहे ताल महोत्सव मेला 2019 (Taal Mahotsav Mela 2019) की शुरुआत देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की प्रस्तुति के साथ होगी। तालाबों को बचाने की मुहीम के तहत आयोजित हो रहे इस मेले में रंगारंग कार्यक्रम होंगे। कलियासोत डैम में वाटर स्पोर्ट्स (Water Sport’s) के साथ तमाम स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी होंगी। ताल महोत्सव मेले का आयोजन सूरज जन उत्थान सामाजिक संगठन ‘सजस’ कर रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सूरज तिवारी (Suraj Tiwari) महोत्सव संयोजक हैं।

जनसंपर्क मंत्री ने किया भूमिपूजन

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने गुरुवार को ताल महोत्सव मेले का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने मेला समिति को बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं दी। ताल महोत्सव मेले के संयोजक सूरज तिवारी ने बताया कि भोपाल के तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन की मुहीम के तहत इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। तालाब ही भोपाल की शान है, इन्हें बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। तालाबों के संरक्षण की जिम्मेदारी सभी की है, लिहाजा जनमानस को इस मेले के जरिए संदेश दिया जाएगा। तिवारी ने बताया कि यहीं वजह है कि महोत्सव की टैग लाइन ‘हमारा ताल बेमिसाल’ रखी गई है।

भूमिपूजन करते हुए पीसी शर्मा एवं संयोजक सूरज तिवारी की प्रेसवार्ता

YouTube Video

भोपाल के लोगों का कहना है कि ताल महोत्सव मेला अब तक का सबसे बड़ा मेला साबित होगा। पहले ही दिन कवि कुमार विश्वास की धमाकेदार प्रस्तुति लोगों का मन मोह लेगी। कलियासोत डैम में वाटर स्पोर्ट्स लोगों को आकर्षित करेगा। संयोजक सूरज तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश की उभरती हुई प्रतिभाओं को इस मेले के माध्यम से प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। दिवाली के बाद शुरु हो रहे इस मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। बड़े-बड़े झूले लगाए जा रहे है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal : नगर निगम की गाड़ियों में पकड़ाई अवैध शराब, पेटियों से भरी कार ले भागा कांस्टेबल

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Dena Bank
Account Holder – Keshav Raj Pande
Account Number – 114210024458
IFSC Code – BKDN0811142

Phone Pe या Bhim App नंबर- 9425005378

Don`t copy text!