Minor Brutal Murder: जन्मदिन से पहले तीन साल की बच्ची को ताई ने उतारा मौत के घाट

Share

बिलखते परिवार ने जन्मदिन के लिए खरीदे कपड़े—जूते पहनाकर किया अंतिम संस्कार

आरोपी पारूलबेन
सांकेतिक चित्र

गांधीनगर। नफरत! वह भी तीन साल के बच्चे से, सुनकर हैरान लगा होगा। हमें भी लगा भीतर जाकर हकीकत मालूम की तो रौंगटे खड़े हो गए। मामला गुजरात (Gujrat Crime) राज्य के राजकोट (Rajkot Crime) जिले का है। यहां तीन साल के बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। कातिल (Minor Killing) उसकी ताई निकली। जिस बच्चे का कत्ल हुआ उसका तीन दिन बाद जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए परिवार ने बहुत सारी तैयारियां कर रखी थी। उसके कपड़े—जूते भी खरीदे गए थे। लेकिन, किसी को यह पता नहीं था कि यह कपड़े—जूते जन्मदिन की बजाय अंतिम संस्कार वाले दिन पहनाने पड़ेंगे। बेहद भावुक उस क्षण को देखकर हर कोई अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाया। पुलिस ने आरोेपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने कत्ल की जो वजह बताई है वह भी हैरान कर देने वाली है।

गुजरात (#Gujrat Minor Murder) राज्य के राजकोट (#Rajkot Minor Killing) जिले के गांव में रहने वाले तीन साल के मासूम की हत्या कर दी गई है। मरने वाले बच्चे का नाम खुशाल (Khushal Killing) है। उसके पिता कमलेश डोबरिया (Kamlesh Dobriya) ने पुलिस को बताया कि पत्नी यशोदा और भाभी पारूलबेन (Parul Ben) के साथ रहता है। पारूलबेन कमलेश के बड़े भाई अल्पेश की पत्नी है। दोनों का परिवार एक साथ ही रहता है। भाभी का उसकी पत्नी के साथ किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। उसकी भाभी उसके तीन साल के बच्चे से जलन की भावना रखती थी। इलाके के लोग उसके बच्चे से ज्यादा प्रेम भाव रखते थे। इसी बात से उसको सबसे ज्यादा तकलीफ होती थी। जबकि उसके बच्चे को कोई नहीं पूछता था। घटना वाले दिन उसकी पत्नी रोज की तरह बच्चे को आंगनबाड़ी छोड़कर आई थी। पीछे से उसकी भाभी बच्चे को उसके साथ ले गई थी। जब पत्नी बच्चे को लेने आंगनबाड़ी पहुंची तो उसे बताया कि उसकी ताई अपने साथ ले गई थी।

यह भी पढ़ें:   Rajkot Kidnapping Case: 9 महीने से गायब इकलौती बेटी के पिता बोले घर बेचकर भी दूंगा इनाम, बस बेटी से मिला दो

पत्नी ने उसकी जेठानी से बच्चे के बारे में पूछा तो उसको नहीं मालूम बोलकर चुप हो गई। इसके बाद पुलिस को मृतका के परिजनों ने उसकी जेेठानी की हरकत के बारे में जानकारी दी थी। पुलिस ने जेठानी को हिरासत में लेने के बाद सख्ती से पूछताछ की। उसने बताया कि वह उसके बच्चे को एक सुनसान इलाके में ले गई थी। जहां बच्चे का गला दबाकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। उसने यह भी बताया कि बच्चा उससे ताई—ताई करके बचने के लिए चिल्लाता रहा। मासूम की चीख सुनकर भी उसका दिल नहीं पसीजा। उसने गला जब तक दबाए रखा जब तक उसके प्राण नहीं छूट गए। पुलिस ने महिला के बयान के बाद बच्चे के शव को घटनास्थल से बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!