मुस्लिम युवक द्वारा दान दी गई जमीन पर बनी गौशाला और वृद्धाश्रम

Share

हनुमत धाम के स्वामी केशवानंद महाराज ने किया उद्घाटन

सांकेतिक चित्र

मुजफ्फरनगर। सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए के मुस्लिम युवक ने गौशाला (Gaushala) और वृद्धाश्रम (Shelter Home) के लिए अपनी जमीन दान दे दी। दान दी गई दो बीघा जमीन पर गौशाला और वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो गए है। उनका उद्घाटन हनुमत धाम के स्वामी केशवानंद (Swami Kehavanand) महाराज ने किया। मुजफ्फरनगर (Muzaffernagar) जिले के पुरकाजी (Purkazi) में रहने वाले शरबत अली (Sharbat Ali) ने खैखेरी रोड़ पर स्थित अपनी जमीन कुछ साल पहले दान दी थी। प्रबंध समिति के सचिव ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। रविवार को गौशाला और वृद्धाश्रम की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें:   खुलासा: आठ साल का मासूम अपने पिता की गोली का हुआ शिकार 
Don`t copy text!