जानिए क्यों अपनी ही शादी में नहीं पहुंच पाया सेना का जवान

Share

16 जनवरी को थी शादी, 21 जनवरी को घर पहुंचेगा जवान

सुनील कुमार, सेना का जवान

मंडी। यात्रा के दौरान देरी की वजह से करीबी रिश्तेदार की शादी में न पहुंच पाने के मामले तो आपने सुने होंगे। लेकिन जिसे दूल्हा बनना है, वहीं शादी में न पहुंचे तो क्या कहेंगे। जी हां ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी से सामने आया है। जहां रिश्तेदार तो समय पर पहुंच गए लेकिन दूल्हा ही लेट हो गया। सेना का एक जवान अपनी ही शादी में शामिल न हो सका। वर और वधु पक्ष ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन ऐनवक्त पर दूल्हे की गैरमौजूदगी की वजह से सारी कवायद पर पानी फिर गया। दूल्हे के परिजन, रिश्तेदार और दुल्हन को जिसका बेसब्री से इंतजार था, वो कहीं बर्फवारी के बीच फंसा था। देश की सुरक्षा में तैनात जवान पर मौसम की ऐसी मार पड़ी, जिसे वो जिंदगीभर नहीं भुला पाएगा।

जम्मू-कश्मीर में तैनात जवान सुनील कुमार भारी बर्फबारी में फंस गए थे। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के खैर गांव में रहने वाले सुनील कुमार की 16 जनवरी को शादी थी। सुनील के भाई ने बताया कि खराब मौसम और बर्फबारी की वजह से सुनील फ्लाइट पकड़ने से चूक गए। सुनील कुमार के भाई विक्की कुमार ने कहा कि शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन सुनील ही समय पर नहीं पहुंच पाए। इंतजार की घड़ी पूरी होने के बाद दोनों ही परिवारों ने शादी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। विक्की कुमार ने बताया कि सुनील ने उन्हें कंफर्म किया है कि वो मंगलवार को किसी भी हाल में अपने घर पहुंच जाएंगे। अब सुनील के घर पहुंचने के बाद ही उनकी शादी की अगली तारीख तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Himachal Pradesh : भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 2 की मौत 20 घायल, सेना के जवान भी फंसे

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!