‘पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने जनता से वसूले 19 लाख करोड़ रुपए’

Share

मध्यम वर्ग की कमर तोड़ रही मोदी सरकार- सोनिया गांधी

Sonia Gandhi
सोनिया गांधी, अध्यक्ष, एआईसीसी, फाइल फोटो

नई दिल्ली। देशभर में पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के आसमान छूते दामों को लेकर कांग्रेस ने एक बार हमला बोला है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मोदी सरकार को घेरा है। गुरुवार को पत्र जारी करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार किसान और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ रही है। खजाना भरने के लिए मोदी सरकार आपदा को अवसर बनाने में जुटी है। बीते 6 सालों में एक्साइज ड्यूटी के नाम पर आम जनता से 19 लाख करोड़ रुपए वसूले है।

सोनिया गांधी का पत्र

‘आजाद भारत के इतिहास में पहली बार देश आज एक दोराहे पर खड़ा है। एक और देश का अन्नदाता पिछले 44 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी जायज मांगों के समर्थन में डटा हुआ है। वहीं दूशे की निरंकुश, संवेदनहीन और निष्ठुर भाजपा सरकार गरीब किसान और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ने में जुटी है।’

‘कोरोना की चौतरफा मार से ध्वस्त अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार अपना खजाना भरने के लिए आपदा को अवसर बनाने में लगी है। आज कच्चे तेल की कीमत 50.96 डॉलर प्रति बैरल है। यानी मात्र 23.43 रुपए प्रति लीटर। पर इसके बावजूद डीजल 74.38 रुपए और पेट्रोल 84.20 रुपए प्रति लीटर में बेचा जा रहा है। ये पिछले 73 साल में सबसे अधिक है।’

‘अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होने के बावजूद सरकार ने आम उपभोक्ता को इसका लाभ देने की बजाए एक्साइज ड्यूटी में बेतहाशा बढ़ोतरी करके मुनाफा वसूली के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पिछले साढ़े 6 सालों में मोदी सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर लगभग 19 लाख करोड़ रुपए आम जनता की जेब से वसूलें है।’

यह भी पढ़ें:   भाजपा अध्यक्ष ने मंच से दी राहुल गांधी को गंदी गाली

‘यहीं नहीं गैस सिलेंडर के दामों में भाजपा सरकार ने बेतहाशा कीमतें बढ़ा कर हर घऱ का बजट बिगाड़ा है। मैं सरकार से मांग करती हूं कि वह पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की दरें यूपीए शासन के समान करें और त्रस्त जनता को तत्काल राहत प्रदान करे। मैं सरकार से तीनों खेती कानूनों को भी तत्काल रद्द करके किसानों की सभी मांगे पूरी करने की पुरजोर मांग करती हूं।’

यह भी पढ़ेंः महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत, गुप्तांग में रॉड डाली

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!