युवा मोर्चा के 17 लड़कों और युवतियों के साथ अश्लील हरकत का आरोप
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई अश्लील बातों की कथित चैटिंग और वीडियो वायरल हो गए है। इस खबर ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक भाजपा संगठन को हिलाकर रख दिया है। संभागीय संगठन मंत्री पर लगे ये आरोप बेहद गंभीर है। उन पर 17 लड़कों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। वहीं महिला कार्यकर्ताओं से भी अश्लील हरकत करने की बात भी सामने आ रहीं है। डेढ़ मिनिट का वीडियो और चैटिंग सामने आई है।
संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी की कथित चैटिंग और वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने एक्शन लिया है। प्रदीप जोशी को सभी पदों से हटा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ खबर सामने आने के बाद प्रदीप जोशी ने उज्जैन कार्यालय छोड़ दिया है। उनका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा हैं। बता दें कि प्रदीप जोशी ग्वालियर के भी संगठन मंत्री रह चुके है। भारतीय जनता पार्टी में संगठन मंत्री बड़ा पद होता है।
बताया जा रहा है कि प्रदीप जोशी के खिलाफ भाजपा संगठन को बहुत पहले से खबर थी। चैटिंग और वीडियो विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले के बताए जा रहे है। चुनावों के बीच ये वायरल नहीं हुए। लेकिन अचानक ही रविवार को चैटिंग और वीडियो पर्सनल नंबर पर वायरल होने लगे तो भाजपा में हलचल मच गई।
सूत्रों के मुताबिक संगठन मंत्री प्रदीप जोशी पर लगे आरोपों की जांच संगठन महामंत्री सुहास भगत करेंगे। फिलहाल पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है। लिहाजा पुलिस ने इस मामले में दखल नहीं दिया है। आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
इससे पहले तत्कालीन वित्त मंत्री राघव जी पर अपने नौकर के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोप लग चुके है। इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद राघव जी को मंत्री पद से हटा दिया गया था। कभी शीर्ष पर रहे राघव जी अब आम कार्यकर्ता की तरह पार्टी में काम कर रहे है।