MP Political News: गोविंदपुरा विधानसभा की सड़कों को लेकर विवादों में राजनीतिक नेतृत्व, अब नई सड़क बनाने के लिए आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में जनताओं की अपेक्षाओं को लेकर यह बोलीं विधायक कृष्णा गौर
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसलिए अधिकांश कॉलोनियों में अधूरे काम की फेहरिस्त बनाकर उसको बहुत रफ्तार में करने का ऐलान किया जा रहा है। हालांकि मैदानी हकीकत यह है कि गोविंदपुरा विधानसभा (MP Political News) की कोई भी सड़क कभी भी पूरी नहीं हुई। वह हमेशा विवादों में रही है। ताजा विवाद अवधपुरी स्थित कंचन नगर (Kanchan Nagar ) से वेदवती तक बनाई जा रही सड़क के कारण खड़ा हुआ है। इस बीच क्षेत्रीय विधायक कृष्णा गौर गुरुवार को फिर लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क बनाने के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंच गई। इस दौरान कंचन नगर वाली सड़क को लेकर उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की। इस दौरान वह जनता की ज्यादा आकांक्षाओं को लेकर उन्हें समझाईश देती नजर आईं।
सड़क से पहले मेट्रो के पिलर खड़े होकर तैयार
इस कारण सड़क के पूरा होने पर है संशय
कंचन नगर से वेदवती के बीच सड़क पहले पूर्वांचल से बीडीए (BDA Colony) की तरफ जा रही थी। यह सड़क अचानक अब सीधी चली गई है। यहां दो कॉलोनाइजर की तीन बड़ी कॉलोनियां तानी जा रही है। इसमें से एक कॉलोनी की परमिशन लेकर भाजपा नेता ने दूसरे कॉलोनाइजर को पिछले साल ही बेची है। कॉलोनी तानने की अनुमति से लेकर कागजी कार्रवाई कुछ महीनों में पूरी हुई थी। भाजपा नेता कॉलोनी के प्लॉट बेचते उससे पहले लालघाटी के एक बिल्डर ने उस पूरी कॉलोनी का ही सौदा कर लिया। उसके ही सामने नक्षत्र की नई कॉलोनी का प्रोजेक्ट आने वाला है। जिसके कॉलोनाइजर आरकेएन बिल्डकॉन (RKN Buildcon) हैं। इनकी ही एक अन्य प्रोजेक्ट के नजदीक से डीआरएम से आने वाली रोड गुजरने वाली थी। वह सड़क अब नक्शे में कहां गई रहस्य हैं। इसी कंपनी को कंचन नगर से वेदवती तक सड़क बनाने का ठेका मिला है। कंपनी को मार्च, 2024 तक डामर की सड़क बनाने का काम पूरा करना है। जिसके लिए कंचन नगर से पूर्वांचल फेज—1 तक दोनों तरफ डेढ़—डेढ़ फीट के गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं। इनमें बारिश के पानी भरने के बाद निर्माण की गुणवत्ता से लेकर कई अन्य प्रश्न खड़े हो रहे हैं।
जल्दबाजी में सड़क ठीक नहीं बनेगी
कोविड के कारण नहीं मिल रहा था बजट
कुष्णा गौर ने अपने संबोधन में कहा कि निगम के पास पर्याप्त बजट नहीं हैं। उसके बावजूद वार्ड—60 के पार्षद बी.शक्तिराव अपने काम कराने में कामयाब हो रहे हैं। कोविड के कारण आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही। अब वह स्थिति सामान्य हो रही है। उन्होंने बताया कि कंचन नगर से वेदवती तक बनने वाली सड़क के लिए पोल हटाने निगम प्रशासन की तरफ से मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVKL) को 17 लाख रूपए का भुगतान हो चुका है। हालांकि इसके बावजूद अभी पोल हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। एमपीईबी (MPEB) का तर्क है कि बारिश में यह कर्मचारियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कृष्णा गौर ने कहा कि हम तुरंत कार्य होते हुए देखना चाहते हैं। जनता धैर्य नहीं रखती। मुझे पता है जनता को परेशानी हो रही है। हम अपना मकान बनाते हैं तब कितना ख्याल रखते हैं। वैसा ही ध्यान हमारी तरफ से सड़क बनाने को लेकर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सड़क बनाने का काम अप्रैल महीने से शुरू हुआ था। अब तक सड़क केदोनों तरफ गहरे गड्ढे खोदने के अलावा कोई अन्य काम शुरू नहीं किया जा सका। अब बारिश में भी यह काम होना दूर की कौढ़ी माना जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।