Gujrat Murder Mystery: प्रेमिका की हत्या की गुत्थी सुलझी पर कैब ड्रायवर की हत्या पर रहस्य बरकरार

Share

हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कार बेचने आया था मेला

 

Gujrat Murder Mystery
सांकेतिक चित्र

गांधी नगर। गुजरात (Gujrat Crime) की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी भी बड़े नाटकीय तरीके से हुई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद हरियाणा (Haryana Murder) में हुए एक हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां हत्या उसकी प्रेमिका की हुई थी जिसको उसने गोलियां मारी थी। इधर, पुलिस को कैब ड्रायवर की हत्या (Cab Driver Murder Case) में आरोपी के शामिल होने का शक है। लेकिन, अब तक उसके पीछे वजह साफ नहीं हो सकी है।

गुजरात (#Gujrat Crime) शहर के सूरत (#Surat Crime) जिले में स्थित सरथाणा पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमंत लांबा (Killer Hemant Lamba) है। उसको मेले से गिरफ्तार किया गया था। वह मेले में कार बेचना चाह रहा था। यह कार उसने चुराई थी। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपनी गर्लफेंड दीप्ति गोयल (Dipti Goyal Murder Case) की हत्या से पर्दा उठाया। उसकी गर्लफेंड दीप्ति गोयल (Dipti Goyal Shot Dead) हनुमानगढ़ के संगरिया की मूल निवासी थी। हत्या से पहले युवती परिजनों से झूठ बोलकर हेमंत के साथ निकली थी। हेमंत और युवती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर गुस्से में आए हेमंत ने युवती के शरीर में चार गोली उतार दी थी। जिसके बाद युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी उसके शव को हरियाणा के रेवाड़ी स्थित धारूहेरा में फेंककर फरार हो गया था। अगले दिन वह राजस्थान पहुंचा। यहां उसने अजमेर (Ajmer Murder) बायपास के पास कैब चालक (#Ajmer Cab Driver Murder) की हत्या कर दी। दोनों हत्या करने के बाद आरोपी सूरत (@Surat Crime) आ गया था। उसके पास पैसे नहीं थे। पैसों के इंतजाम के लिए दोस्त इरफान से बातचीत की थी।

यह भी पढ़ें:   Extra Maritial Affair: प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने पति को मारा, शव दूसरी जगह फेंका

यह भी पढ़ें: वीडियों में देखिए टीआई का सिंधी समाज को लेकर क्या है सोचना, मचा बवाल

दोस्त ने ही हेमंत को सूरत में गाड़ी बेचने के लिए सलाह दी थी। वह पैसों की जुगाड़ के लिए सरथाणा में योगी चौक के पास चोरी की गाड़ी बेचने की फिराक में था। वह औने—पौने दाम में गाड़ी बेचने को तैयार हो गया था। उसकी हरकत देख मेले के संचालक को शक हो गया था। उसने सरथाणा पुलिस को इस बात की खबर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कि कार से एक कट्टा और करतूस बरामद किया है। पूछताछ के दौरान उसने कबूला की उसने राजस्थान की हत्या करना कबूल किया है। दोनों हत्या में एक ही तरीके होने की वजह से पुलिस को शक है कि दूसरी हत्या में भी आरोपी हेमंत का ही हाथ है।

Don`t copy text!