MP Honey Trap Case : पूर्व मंत्री की पत्नी से भी थे श्वेता के संबंध, अफसरों को लगवाती थी फोन

Share

श्वेता जैन के एनजीओ की होगी जांच, ईओडब्ल्यू की निगरानी में होगा कार्यों का भौतिक परीक्षण

भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे सनसनीखेज मामले (MP Honey Trap Case) में एक और नया खुलासा हुआ है। हनी ट्रैप गैंग की सरगना श्वेता जैन (Shweta Jain) (सागर वाली) के संबंध पूर्व मंत्री की पत्नी से भी बहुत गहरे थे। इन्हीं संबंधों का हवाला देकर वो अपने एनजीओ के लिए फंडिंग कराती थी। पूर्व मंत्री की पत्नी अफसरों को फोन लगाकर श्वेता की मदद करने को कहती थी।

श्वेता के एनजीओ की खोजबीन

श्वेता एंड कंपनी का भंडाफोड़ होने के बाद अब उनके काले कारनामों की जांच भी शुरु हो गई है। श्वेता जैन के एनजीओ को किन-किन विभागों से फंड दिया गया और एनजीओ द्वारा कौन-कौन से काम किए गए, इसकी जांच शुरु हो गई है। श्वेता जैन के एनजीओ द्वारा किए गए कार्यों का भौतिक परीक्षण किया जा रहा है। पता लगाया जाएगा कि काम किए भी गए या पैसों की बंदरबांट हो गई। इसकी रिपोर्ट पर ईओडब्लू (EOW) कार्रवाई करेगा।

मोनिका यादव को बनाया गवाह

श्वेता एंड कंपनी की सदस्य और हनी ट्रैप की आरोपी मोनिका यादव (Monica Yadav) को सरकारी गवाह बनाया गया है। इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन सिंह ने बताया कि मोनिका यादव को कोर्ट में गवाह के तौर पर पेश किया जाएगा। मोनिका यादव मूलत: राजगढ़ की रहने वाली है। 18 वर्षीय मोनिका यादव फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। श्वेता जैन का राजनीतिक रुतबा देखकर वो उससे इंप्रेस हो गई थी। जिसके बाद श्वेता ने उसे हनी ट्रैप गैंग में शामिल कर लिया था। बताया जा रहा है कि राजगढ़ से ताल्लुक होने की वजह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के कहने पर मोनिका को गवाह बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:   इन्दौर में फर्जी शेयर ट्रेडिंग के जरिये 26 हजार से ज्यादा लोगों को बनाया ठगी का शिकार

हनी ट्रैप का बॉलीबुड कनेक्शन

नया खुलासा ये हुआ है कि हनी ट्रैप के इस सिंडीकेट में करीब 40 कॉल गर्ल्स थीं। जिनमें बॉलीवुड की कुछ हीरोइनों के नाम भी सामने आ रहे हैं। जो ना सिर्फ नेताओं और अफसरों के करीब गईं बल्कि बेहद शातिराना तरीके से उनकी वीडियो भी बना लिया। इनकी दूसरी टीम ने उन्हीं पिक्चरों को अपने शिकार से पैसे ऐंठने और उनसे सरकारी काम निकलवाने का ज़रिया बना लिया।

Don`t copy text!