महबूबा की रिहाई का दिग्विजय ने किया स्वागत, नरोत्तम ने कसा तंज

Share

14 महीने बाद महबूबा मुफ्ती को मिली आजादी

Mehbooba Mufti
महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री , जम्मू-कश्मीर, फाइल फोटो

भोपाल। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को रिहा कर दिया गया है। 14 महीने बाद मंगलवार शाम महबूबा की रिहाई हुई। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने से पहला जनसुरक्षा अधिनियम के तहत महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं को नजर बंद किया गया था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अबदुल्ला को 7 महीने बाद मार्च में रिहा किया गया था। रिहा होते ही महबूबा मुफ्ती ने ऑडियो संदेश जारी किया है। 1 मिनट 23 सेकेंड के ऑडियो में मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए संघर्ष करने की बात कही है। मुफ्ती ने कहा कि –

‘मैं आज एक साल से भी ज्यादा अर्से के बाद रिहा हुई हूं। इस दौरान 5 अगस्त 2019 के उस काले दिन का काला फैसला हर पल मेरे दिल और रूह पर हर पल वार करता रहा। मुझे एहसास है कि यही कैफियत जम्मू-कश्मीर के लोगों की रही होगी। हम में से कोई भी शख्स उस दिन की बेइज्जती को भूल नहीं सकता।’

 

दिग्विजय ने किया स्वागत

जम्मू-कश्मीर में हुए राजनीतिक घटनाक्रम पर देशभर की निगाह रहती है। लिहाजा महबूबा की रिहाई पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट। उन्होंने लिखा कि- ‘मेहबूबा मुफ़्ती को रिहा किया गया मैं स्वागत करता हूँ। लेकिन १ वर्ष पहले के हालात और ३७० हटाने से अब, क्या आतंकवाद समाप्त हो गया? क्या काश्मीर के हालातों में कोई सुधार हुआ है? लगता तो नहीं है।‘

’ और मेहबूबा जी भी ऐसी शक्सियत जिसे भाजपा ने समर्थन दे कर J&K का मुख्यमंत्री बनाया था। यह लोग किसी के सगे नहीं हैं “मैं मेरा और अपना” यही इनकी रणनीति है और यही राजनीति है। बस इनका भला होता रहे बाक़ी जाएँ जहन्नुम में।नितीश जी होशियार ख़बरदार अब आप Radar पर हैं।‘

यह भी पढ़ें:   ‘सीएम शिवराज के करीबी अधिकारी नीरज वशिष्ठ के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं’

नरोत्तम ने कसा तंज

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने बयान जारी करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि वाह.. दिग्विजय जी वाह! आपने कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की रिहाई पर खुशी जताई है लेकिन अनुच्छेद 370 हटने पर आप खुश नहीं हुए थे। इससे आपकी असल मानसिकता पता चलती है।

यह भी पढ़ेंः जबलपुर के ‘जानवरों’ के खिलाफ हो रासुका की कार्रवाई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!