MP Political Drama: कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रामेश्वर शर्मा पर एफआईआर की तलवार

Share

राजनीतिक बयान देते वक्त दिए गए विरोधाभासी वक्तव्यों के चलते बढ़ सकती हैं मुश्किलें, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने तो होशंगाबाद में रामेश्वर शर्मा ने दिया था बयान

Indore Crime
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Political Crime) की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा भूचाल आ गया है। यह भूचाल भाजपा (Bhartiya Janta Party) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) के बिगड़े बोल की वजह से हुआ है। दोनों घटनाओं में नेताओं के निशाने पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के नेता रहे। बताया जाता है कि दोनों ही मामलों में नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है। पहला विवाद इंदौर (Indore) में खड़ा हुआ। जबकि दूसरा होशंगाबाद (Hoshangabad) में सामने आया। इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस अफसरों को धमकाया। वहीं होशंगाबाद में रामेश्वर शर्मा ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के विदेशी मूल के नागरिकों को भारतीय महापुरूषों की समझ पर विवादित टिप्पणी की।

जानकारी के अनुसार इंदौर (Indore) में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) निगम कमिश्नर से मुलाकात करने जा रहे थे। उन्हें गेट पर रोक लिया गया। उनका कहना था कि अफसर गुंडा विरोधी अभियान (Anti Mafia Campaign) की आड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उन्होंने भी चलाई है। जब वे बातचीत कर रहे थे उस वक्त उन्होंने यह कहा कि यदि इंदौर में आरएसएस (RSS) का कार्यक्रम नहीं होता तो वे शहर में आग लगा देते। यह सारा वाक्या कैमरे में भी कैद हो गया था। इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने एमपी हनी ट्रैप केस (MP Honey Trap) को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी कमर के नीचे की राजनीति नहीं की है। यदि आवश्यकता महसूस हुई तो यह भी करके दिखा दूंगा। इस बयान और बवाल के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में कैलाश विजयवर्गीय छा गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : जीजा को इतनी बुरी लगी छोटी सी बात, साले की शादी से पहले ही उसे मारना चाहता था

यह विवाद अभी थमा नहीं था कि उधर भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने विवादित बयान दे दिया। इन दोनों बयानों को लेकर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इस राजनीतिक घटनाक्रम पर पुलिस के अलावा सरकार की भी निगाह हैं। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रियंका गांधी को भारतीय महापुरूषों के बारे में समझ नहीं हैं। उनका इशारा सोनिया गांधी के इटली में जन्म को लेकर था। इस बयान के बाद भोपाल में हल्ला मचना स्वाभाविक भी था। इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए भाजपा की तत्कालीन सरकार को कोसा।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!