इम्तियाज हत्याकांड के अरोपी एक साल बाद हुए गिरफ्तार, 25 हजार के थे इनामी

Share


नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमत की हुई अक्टूबर, 2018 में हुई थी हत्या

वाराणसी। सोनभद्र के चर्चित इम्तियाज हत्याकांड में फरार दो इनामी आरोपियों को एक साल बाद एसटीएफ ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपी सूरज पासवान और रिंकू भारद्वाज को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर सोनभद्र कोर्ट में पेश किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पत्थर खनन कारोबारी और चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की अक्टूबर, 2018 में फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। जांच में सात लोगों के नाम सामने आए थे। इनमें से पांच आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपी रिंकू और सूरज एक साल से फरार चल रहे थे। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

कोलकाता में फूलबाग चौराहें से हुए गिरफ्तार
एसटीएफ वाराणसी यूनिट के सीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सूत्रों से पता लगा था कि हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी कोलकाता में छिपे है। जानकारी मिलने के बाद टीम ने छापेमारी की। जिसमें सूरज और रिंकू को कोलकाता के फूलबाग इलाकें से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   नीट और जेईई परीक्षा के मामले में 150 शिक्षाविदों ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
Don`t copy text!