पत्रकार को पीटते कांग्रेस कार्यकर्ता
तमिलनाडु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक फोटो जर्नलिस्ट को पीटने का मामला सामने आया है। विरुधुनगर में पार्टी की एक सार्वजनिक रैली में खाली कुर्सियों की फोटो खींचने को लेकर कथित तौर पर पत्रकार की पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि पत्रकार रैली में खाली कुर्सियों की फोटो खींच रहा था तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वहां काफी देर तर ड्रामा होता रहा।
Tamil Nadu Congress President KS Alagiri to participate in public meeting at Virudhunagar. Chairs are empty with no people, media takes photographs of empty chairs & Congress goondas enter scene to thrash the journalists for taking pics of empty chairs! Way to go @RahulGandhi ! pic.twitter.com/ysIr9d0xtT
— SG Suryah Chowkidar (@SuryahSG) April 6, 2019
तमिलनाडु में यह घटना कांग्रेस की एक रैली के वक्त हुई। घटना शनिवार 6 अप्रैल की है। एक वीकली मैगजीन के पत्रकार ने खाली कुर्सियों की फोटो ली तो कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और उसकी पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फोटो जर्नलिस्ट एम मुथुराज के हाथ से कैमरा छीनने की कोशिश भी की।
हाथापाई के दौरान अन्य पत्रकार मौके पर पहुंचे और मुथुराज को छुड़ाया। इसके बाद मुथुराज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया उधर, भाजपा के नेता एसजी सूर्या ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर टिप्पणी करते हुए उन्हें गुंडा करार दिया। मुथुराज ने मामले में पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।