सत्ता पक्ष के एक विधायक के दांव पेंच में फंसे नेता प्रतिपक्ष

Share

पुलिस ने दर्ज किया ज्यादती का मामला, इसी मामले में सुलह कर चुकी थी पीड़िता

भोपाल। कांग्रेस में भीतर ही भीतर वर्चस्व को लेकर जंग चल रही है। यह जंग अब खुलकर सामने आ चुकी हैं। इसी जंग के शिकार अब भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बने हैं। उनके खिलाफ कोहेफिजा थाने में ज्यादती का मामला दर्ज किया गया है। इसी मामले की शिकायत पहले एमपी नगर थाने में की गई थी। जिसमें दूसरे दिन पीडिता ने सुलह कर लिया था।

कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय महिला ऐशबाग इलाके में रहती है। महिला के मोहल्ले में बशीर नाई रहता है। उसने कहा कि तुम्हारी टूटी हुई झुग्गी को नगर-निगम के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष व वार्ड 43 के पार्षद मो. सगीर से बनवा देंगे। महिला उसके लिए तैयार हो गई। इसी दौरान बशीर ने महिला को झुग्गी बनवाने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया और घर में मौका पाकर 1 अप्रैल 2016 में उसके साथ दुष्कर्म किया। पंद्रह-बीस दिन तक कोई काम नहीं हुआ, तो महिला बशीर के पास फिर पहुंची। बशीर नाई, महिला को लेकर नेता प्रतिपक्ष के पास पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष ने उसे नौ सीटर वाहन में बिठाया और करबला पंप हाउस के पास लेकर पहुंचे। सुनसान स्थान पर महिला को नेता प्रतिपक्ष ने अपनी हवस का शिकार बनाया। साथ ही कहा कि तुम्हारी जल्द झुग्गी बनवा दी जाएगी, लेकिन किसी को न बताने की धमकी भी दी। महिला चुप रही। बावजूद महिला की झुग्गी नहीं बन सकी। महिला एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष के पास पहुंची, तो वह उसे गाड़ी में बिठाकर करबला पंप हाउस के पीछे पार्क में लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने महिला से फिर दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि उसके साथ एक अप्रैल 2016 से 4 मार्च 2019 के बीच घटना को अंजाम दिया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मो. सगीर, बशीर नाई पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुताई करते वक्त गिरकर मजदूर की मौत

एक पुलिस दो नजरिया
कुछ दिनों पूर्व महिला दुष्कर्म की शिकायत लेकर एमपी नगर थाने पहुंची थीं। लेकिन पुलिस का कहना था कि महिला ने समझौता कर लिया है, अब वह कोई शिकायत नहीं करना चाहती है। जबकि महिला ने एमपी नगर थाने के विरुद्ध कलेक्टर भोपाल को आवेदन दिया था कि जैसा वह बयान दे रही थी, पुलिस ने उसके अनुसार लिखा ही नहीं है।

अपने प्यादे जमाने चली चाल

इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस में चल रहे वर्चस्व की लडाई को देखा जा रहा है। कांग्रेस के ही एक विधायक अपने समानांतर किसी को खडे होते हुए देखना नहीं चाहते हैं। इसीलिए अब तक उनके तीन दावेदारों को उन्होंने ठिकाने लगा दिया है। जिसमें से एक नाम सगीर का भी था। इसके अलावा एक पार्षद शमीम के यहां छापे फिर एक कांग्रेसी नेता पर स्याही फेंकने का मामला भी सुर्खियों में रहा था। खबर यह भी है कि एक सिनेमाघर के मालिक जो कभी कांग्रेस में हुआ करते थे वह कांग्रेस विधायक के करीबी बन गए हैं। मालिक निकाय चुनाव में विधायक की मदद से कुर्सी पाना चाहते हैं।

महिला की शिकायत पर पार्षद मो. सगीर व बशीर नाई के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूर्व में महिला किस थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी, इसकी जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

नागेंद्र पटैरिया, सीएसपी शाहजहांनाबाद

Don`t copy text!