पूर्व विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, अदालत ने पुलिस की रिपोर्ट खारिज की
भोपाल। भिंड जिले की अटेर विधानसभा से पूर्व विधायक हेमंत कटारे की फिर मुश्किल बढ़ गई है। अदालत ने पुलिस की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें उन्हें क्लीन चिट देने की कोशिश की गई थी। मामला दलित परिवार से हुई मारपीट से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक हेमंत कटारे एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला उस रिपोर्ट से जुड़ा है जिसमें उन्हें क्लीन चिट दी गई थी। पुलिस की इस दरियादिली पर सवाल खड़े करते हुए कटारे के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उनके खिलाफ दो प्रकरणों थे। यह प्रकरण विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता की अदालत में विचाराधीन हैं। मामले में कल्याण जाटव की तरफ से याचिका लगाई गई है। इसी मामले में कटारे को पुलिस ने बचाने की कोशिश की थी। अदालत ने पुलिस की रिपोर्ट को खारिज करके जारी कर दिया है। कटारे चुनाव से पूर्व भी सुर्खियों में आए थे। उन पर एक कॉलेज की छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाया था। इससे पहले कटारे ने छात्रा को ब्लालैकमेल के आरोप में उसेे गिरफ्तार करा दिया था। फिलहाल यह दोनों मामले हाईकोर्ट में विचाराधीन है।