बजरंग दल का नेता रहा योगेश बुलंद शहर हिंसा मामले में गिरफ्तार

Share

इंस्पेक्टर सुबोध की मौत के मामले में भी होगी पूछताछ, गिरफ्तारी से पहले वायरल किया था वीडियो

 

भोपाल । देश के सबसे चर्चित उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर में हुई हिंसा मामले के मुख्य अभियुक्त और बजरंग दल की स्थानीय इकाई के प्रमुख योगेश राज को गिरफ़्तार कर लिया गया है। यह हिंसा 3 दिसंबर को स्याना इलाके मेें हुई थी।  इसमें कथित गोहत्या को लेकर हिंसा का आरोप था। जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जानकारी के अनुसार एक स्थानीय युवक सुमित कुमार की भी मौत हुई थी। मामले में अपना नाम सामने आने के बाद योगेश राज ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें ख़ुद के बेक़सूर होने की बात कही थी। यूपी पुलिस के मुताबिक़, इस मामले में दो मुक़दमे दर्ज किए गए थे। जिनमें से एक कथित गोहत्या का है, दूसरा हिंसा का है।हिंसा के मामले में अब तक 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है और 27 नामजद अभियुक्तों के साथ-साथ योगेश राज इसी मामले में मुख्य अभियुक्त हैं। उन पर दंगा भड़काने, हत्या करने और हत्या की कोशिश करने की धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है।

हिंसा के बाद जारी किए गए वीडियो में योगेश राज कहते नज़र आए थे कि वो बुलंदशहर में बजरंग दल के ज़िला संयोजक हैं। पुलिस मुझे इस तरह प्रस्तुत कर रही है कि जैसे कि मेरा कोई बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास हो। मैं बताना चाहता हूं कि स्याना के नज़दीक महाव में गोकशी की घटना हुई थी जहां मैं अपने साथियों समेत पहुंचा था। इस मौके पर पुलिस प्रशासनिक लोग भी मौजूद थे।जब महौल शांत हो गया था। तब मैं अपने साथियों के साथ स्याना थाने गया था। वहां पर हमें सूचना मिली कि गांव वालों ने पथराव किया है और दो लोगों को गोली लगी है।

यह भी पढ़ें:   UP Gang Rape: एक साल तक 35 लोगों ने महिला से की दरिंदगी

वहीं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने योगेश के अपने संगठन से जुड़े होने की पुष्टि की थी लेकिन उन पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया था।हालांकि सोशल मीडिया पर योगेश राज के पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक करने के वीडियो वायरल हुए हैं।इसके बाद योगेश राज सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहे हैं और हिंदूवादी कार्यक्रमों से जुड़ी सूचनाएं अपने सोशल मीडिया पन्नों पर साझा करते रहते हैं।

Don`t copy text!