6 Crore paid for ticket: अपने पिता के खिलाफ आया आप प्रत्याशी का बेटा, कहा— 6 करोड़ में केजरीवाल से खरीदा टिकट

Share

बलवीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने लगाए बड़े आरोप, कहा— पर्याप्त सबूत हैं
तीन महीने पहले ही राजनीति में आए हैं पिता, कभी नहीं रहे अन्ना आंदोलन में
राजनीतिक फायदे के लिए पैसा है, लेकिन बेटे की पढ़ाई के लिए नहीं

6 crore paid for ticket
उदय जाखड़

नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी बलवीर जाखड़ (Balveer Jakhar) के बेटे के एक वीडियो ने सियासी सनसनी (6 Crore paid for ticket) फैला दी है। बलवीर के बेटे उदय (Uday Jakhar) ने ही उन पर ही गंभीर आरोप लगाए है। आरोपों की जद में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पूरी पार्टी आ गई है।

उदय अपने पूरे बयान को लिखकर लाये थे। उन्होंने अपने बयान को पढ़ते हुए आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं और अपने पिता बलराम जाखड़ पर गंभीर आरोप लगाए। इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है।

उदय का दावा है कि उनके पिता बलवीर जाखड़ ने 6 करोड़ रुपए में आम आदमी पार्टी का टिकट खरीदा (6 Crore paid for ticket) हैं। 3 महीने पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अपने पिता को टिकट दिए जाने पर भी उदय ने सवाल खड़े किए है। उसका कहना है कि बलवीर ने अन्ना आंदोलन में हिस्सा भी नहीं लिया था।

वोटिंग से ठीक पहले बलवीर के इस बयान और दावे ने आम आदमी पार्टी को हिला कर रख दिया है। वहीं अन्य दलों के नेताओं को आप पर हमला करने का मौका मिल गया है। उदय का कहना है कि पिता ने उनकी पढ़ाई के​ लिए पैसे नहीं दिए लेकिन अपने राजनीतिक फायदे के लिए गलत ढ़ंग से पैसा देकर टिकट खरीदा। साथ ही उन्होंने सिख दंगों के आरोपी और दोषी यशपाल और सज्जन कुमार की जमानत में पिता की ​कोशिशों का भी उल्लेख किया है।

यह भी पढ़ें:   Covid Pandemic White Paper: भारत में तीसरी लहर आने वाली है, सरकार तैयारी करें: राहुल गांधी

वीडियो में यह कहा बलवीर ने…

उदय ने वीडियो की शुरुआत में कहा है कि, मुझे नहीं पता मेरे साथ या मेरे परिवार के साथ इस खुलासे के बाद क्या होगा। लेकिन एक नागरिक के तौर पर मैं अपना यह कर्तव्य मानता हूं, कि उस सच को सामने लाऊ, जो कि दुर्भाग्यवश मेरे पिता से जुड़ा हुआ है।

उदय ने दावा किया है कि पहली बात… मेरे पिता कभी भी आम आदमी पार्टी या अन्ना हजारे आंदोलन से नहीं जुड़े रहे हैं। उनके आप से जुड़ाव को कोई सबूत नहीं है। उन्होंने पॉलिटिक्स महज तीन महीने पहले जनवरी में ज्वाइन की, तब उन्होंने मुझसे बात की और बताया कि उन्हें आम आदमी पार्टी का टिकट मिला है- 6 करोड़ रुपए में। यह पैसा मेरे पिता ने सीधे केजरीवाल और गोपाल राय को दिया।

आगे उन्होंने आरोप लगाया कि यह राशि सीधे तौर पर केजरीवाल को दी गई। जिसके बाद मेरे पिता को पश्चिमी दिल्ली का पार्टी का लोकसभा टिकट मिला। एक नए नवेले नेता के लिए टिकट मिलना आश्चर्यजनक था, लेकिन मैं इससे अधिक बड़ी बात कह रहा हूं, यह पूरा मामला कुछ और ही है।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता से जब मैंने अपनी पढ़ाई के लिए मदद मांगी तो वे यह करने में समर्थ नहीं थे।  जबकि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए किया।

यह भी पढ़ें:   कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल, ‘ऊषा ठाकुर के चुनाव में अच्छा खर्च किया था’

उन्होंने कहा कि  एक और आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि वे इस पैसे का इस्तेमाल सिख दंगों के आरोपी ​यशपाल और सज्जन कुमार की जमानत के लिए कर रहे थे। वे दोनों की जमानत के लिए कोशिश कर रहे थे और इस बारे में हर बात पिता (बलवीर जाखड़) ने मुझसे साझा की थी।

बलवीर जाखड़ ने आरोपों को किया खारिज

वहीं आप प्रत्याशी बलवीर जाखड़ ने अपने बेटे उदय जाखड़ के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उदय बचपन से ही अपने नाना-नानी के यहां रहता है। 2009 में बलवीर ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। बलवीर के मुताबिक शादी के बाद उनकी पत्नी महज 6-7 महीने ही उनके साथ रहीं थी।

Don`t copy text!