West Bengal में RSS कार्यकर्ता को गोली मारी, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

Share

मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस तलाश में जुटी

Murder And Suicide
सांकेतिक चित्र

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आरएसएस कार्यकर्ता (RSS Worker) पर जानलेवा हमला हुआ है। आरएसएस कार्यकर्ता को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे बीर बहादुर सिंह (Veer Bahadur Singh) पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने हमला कर दिया। साउथ-वेस्ट कोलकाता (South-West Kolkata) के गार्डन रीच इलाके (Garden Reach Area) में उन पर गोलियां चलाई, घटना में घायल आरएसएस कार्यकर्ता तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। भाजपा ने आरोप लगाया कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने करवाया है और पुलिस दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक वीर बहादुर सिंह को क्षेत्र में एक प्रसिद्ध आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता है। वहीं टीएमसी ने हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। भाजपा ने दोषियों को तुरंत गिरमेंफ्तार करने की मांग की। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में, हिंदू और हिंदुत्व संगठन खतरे में हैं और भगवान की दया से हम अभी तक बचे हुए हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बीर बहादुर सिंह शीघ्र स्वस्थ हो।’’

यह भी पढ़ें:   पति की कोरोना से हुई मौत, बच्चे की हत्या कर महिला ने लगाई फांसी
Don`t copy text!