बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके की घटना, महिला आयोग ने राज्य सरकार और डीजीपी को लगाई लताड़, 36 घंटे बाद भी आरोपियों का नहीं मिला सुराग, राजनीतिक बयानबाजी शुरू

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bangal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banargi) की सरकार एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आ गई है। पश्चिम बंगाल में बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आए दिन घमासान होता है। ताजा मामला मुर्शिदाबाद (#Murshidabad) के काजीगंज इलाके का है। यहां आरएसएस कार्यकर्ता और उसकी गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या (Murshidbad Brutal Murder Case) कर दी गई है। इस हत्याकांड में महिला आयोग (Women’s Commission) ने राज्य सरकार और डीजीपी को फटकार भी लगाई है।
यह तिहरा हत्याकांड (Murshidbad Triple Murder Case) बुधवार रात को हुआ था। जिसमें बनर्जी सरकार की जमकर किरकिरी हो गई। अब भाजपा और आरएसएस इस मौके को भुनाने में जुट गई है। पश्चिम बंगल में आरएसएस के महासचिव (RSS General Secretary) जिस्नु बसु ने इस मामले में बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में पुलिस लोगों को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। यह बात उन्होंने बंधु प्रकाश पाल कही। उसकी बुधवार रात हत्या (Murshidbad Brutal Murder Case) कर दी गई थी। उसके साथ पत्नी और उसके 8 साल के बच्चे को भी मार दिया था। पत्नी गर्भवती थी। बंधु प्रकाश स्कूल में टीचर था। बंधु प्रकाश शाहपुर जिले का रहने वाला था। बच्चे की पढ़ाई के लिए मुर्शिदाबाद आया था।
हत्या कांड को 36 घंटे से अधिक समय बीत चुका है। लेकिन, आरोपियों का पता पुलिस नहीं लगा पाई है। इस कारण महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी दिखाई है। वहीं इस मामले को लेकर बंगाल में राजनीतिक बयानबाजी (Political Debate) शुरू हो गई है। आरएसएस ने इस मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है। ममता सरकार के खिलाफ कई जगह धरने—प्रदर्शन (West Bangal Protest) किए जा रहे हैं। जिस दिन यह हत्या हुई उसी दिन आरएसएस का पथ संचलन (Path Sanchlan) कार्यक्रम भी चल रहा था।