Kolkata : अमित शाह के रोड शो में बवाल, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

Share

पुलिस ने किया लाठीचार्ज, बीच में ही खत्म हुआ रोड शो

अमित शाह के रोड शो में बवाल

कोलकाता। (Kolkata) भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में बवाल हो गया। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में प्रचार पर निकले अमित शाह को बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा। शाह का रोड शो पूरा होने से पहले ही खत्म हो गया। दरअसल अमित शाह जिस ट्रक पर सवार थे, उस पर कुछ उपद्रवियों ने डंडे फेंक दिए। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपद्रवियों पर हमला करने की कोशिश की। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हंगामे के बीच अमित शाह को रोड शो खत्म करना पड़ा।

अमित शाह ने कहा कि रोड शो के दौरान दो जगहों पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रैली को रोकने की कोशिश की। काले झंडे दिखाए गए, इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

उपद्रवियों ने कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपद्रव मचाया है। अमित शाह के रोड शो से डरकर ये निंदनीय काम किया है।

इससे पहले मंगलवार सुबह कुछ जगहों पर अमित शाह और प्रधानमंत्री के पोस्टर्स फाड दिए गए थे। पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना के लिए टीएमसी को दोषी बताया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा नेताओं के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और ममता बनर्जी एक दूसरे के खिलाफ तीखे वार-पलटवार कर रहे है।

अपनी पिछली ही रैली में अमित शाह ने चेतावनी भरे अंदाज में ममता बनर्जी का नाम लेते हुए कहा था कि कोलकाता आ रहा हूं। हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना। जिसके बाद हुई इस घटना को बीजेपी ने पूरी तरह टीएमसी कार्यकर्ताओं की करतूत बताया है।

यह भी पढ़ें:   भाजपा के बाद अब कांग्रेस को मिला दामाद
Don`t copy text!