पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा, पोलिंग बूथ पर फेंके गए देशी बम- देखें वीडियो

Share

लाइन में लगे व्यक्ति की मौत, 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल

पोलिंग बूथ के पास फेंका गया बम

मुर्शिदाबाद। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा के मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को हुई हिंसा में अब तक 1 व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हुए है। हिंसा की ये घटनाएं मुर्शिदाबाद जिले में हुई है। सुबह सबसे पहले डोमकाल इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तीन कार्यकर्ता बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था, जो हिंसा में तब्दील हो गया। वहीं बलीग्राम में भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में हुए झगड़े का शिकार एक शख्स हो गया। हिंसक झड़प में मतदान की लाइन में खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई।

.embed-container { position: relative; padding-bottom: 56.25%; height: 0; overflow: hidden; max-width: 100%; } .embed-container iframe, .embed-container object, .embed-container embed { position: absolute; top: 0; left: 0; width: 100%; height: 100%; }

इसी बीच रानीनगर इलाके से एक वीडियो सामने आया है। जहां उपद्रवियों ने देशी बम से विस्फोट किए है। बताया जा रहा है कि ये बमबारी पोलिंग बूथ के पास की गई। लोगों को मतदान से रोकने के लिए बम फेंके गए, ताकि लोग डर जाए और वोट न डाले। तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच उपद्रवी मतदान को प्रभावित करने में कामयाब हो रहे है। पहले और दूसरे चरण में भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई थी। दूसरे चरण में सीपीएम के एक नेता की गाड़ी पर हमला किया गया था। वहीं पहले चरण बूथ कैंप्चरिंग के आरोप में लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था।

यह भी पढ़ें:   महबूबा की रिहाई का दिग्विजय ने किया स्वागत, नरोत्तम ने कसा तंज

कश्मीर में भी मारपीट

.embed-container { position: relative; padding-bottom: 56.25%; height: 0; overflow: hidden; max-width: 100%; } .embed-container iframe, .embed-container object, .embed-container embed { position: absolute; top: 0; left: 0; width: 100%; height: 100%; }

वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पीडीपी और नेशनल कांन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। महबूबा मुफ्ती की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेशनल कांंन्फ्रेेेेंस के बूथ एजेंट को पीट दिया। घटना बिजबेहारा पोलिंग बूथ की है। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान देशभर में अलग-अलग जगहों पर अवैध पैसा और शराब भी पकड़े जा रहे है। चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

Don`t copy text!