UP Crime : जमीनी विवाद में कोतवाली में भिड़े सगे रिश्तेदार, मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या

Share

मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, अब एसपी की निगरानी में चल रहीं जांच

सांकेतिक फोटो

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश (UP Crime) के बलरामपुर से एक दिल दलहाने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीनी विवाद के चलते मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दोनों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से वार किया गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। लहुलुहान हालत में मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।

घटना बलरामपुर जिले के जरवा कोतवाली इलाके की है। रतनपुर झिंगहा गांव के दो भाईयों रामनिवास और रामटहल के बीच घर और जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों परिवारों के बीच मारपीट होती रहती थी। पीड़ित रामनिवास के मुताबिक बंटवारे के लिए उन्होंने कई बार पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई थी। लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

गुरुवार को जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो पुलिस ने दोनों परिवारों को कोतवाली बुलाया था। कोतवाली में ही परिवारों की महिलाएं और लड़कों के बीच झगड़ा शुरु हो गया। पुलिस के सामने ही रामटहल के परिवार ने रामनिवास की पत्नी और बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। जिसके बाद उन्हें नजदीकी सामुदायिक केंद्र ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। मां-बेटे की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है।

मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है। पीड़ित रामनिवास की तमाम शिकायतों के बाद भी आखिर पुलिस ने समय रहते दखल क्यों नहीं दिया। पुलिस दोनों परिवारों के बीच राजीनामा करा सकती थी। लेकिन विवाद को बढ़ने दिया गया। अब इस मामले को एसपी ने अपनी निगरानी में लिया है। उन्होंने पूरी जांच रिपोर्ट और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:   7 साल बाद घर लौटा Kedarnath Natural Disaster से लापता शख्स
Don`t copy text!